Tuesday 30 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन चांद और सूरज पर जाने के लिए अपना खुद का रॉकेट भेजने की कोशिश में लगे की कंपनी SpaceX के हाथ सफलता आते-आते फिर छूट गई। कंपनी के Starship प्रोटोटाइप के SN11 रॉकेट ने टेक्सस में मंगलवार सुबह उड़ान तो भरी लेकिन लैंडिंग से पहले ही ब्लास्ट हो गया। इससे पहले SN10 रॉकेट लैंड भी हुआ था लेकिन कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गया था। SN11 को 24 घंटे की देरी के बाद लॉन्च किया गया था। यह 6.2 मील की ऊंचाई तक गया और फिर लैंडिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन फ्लाइट के 6 मिनट बाद इसके ब्रॉडकास्ट कैमरा कट गया। SpaceX के लॉन्च कमेंटेटर जॉन इंसप्रकर ने कहा कि स्टारशिप 11 अब लौट नहीं रहा, लैंडिंग का इंतजार न किया जाए। इसके साथ ही स्टारशिप सीरीज का एक और रॉकेट फ्लाइट पूरी नहीं कर सका। हालांकि, यहां मौसम साफ न होने के कारण इसमें हुआ ब्लास्ट देखना मुश्किल रहा। इससे पहले फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन के इंस्पेक्टर के लॉन्च पर समय से न पहुंचने के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। वहीं, पहले SN10 बिना नष्‍ट हुए ही धरती पर लैंड कर गया था। SN10 रॉकेट धरती से करीब 6 मील की ऊंचाई तक गया। इस बीच उतरने के करीब 10 मिनट बाद यह रॉकेट अपने पूर्ववर्ती प्रोटोटाइप एसएन8 और SN9 की तरह से ही आग के शोलों में बदल गया। स्‍पेसएक्‍स के सीईओ एलन मस्‍क ने राकेट के बिना नष्‍ट हुए लैंडिंग करने के लिए उसकी तारीफ की है। एसएन8 और एसएन9 लैंड करते समय विस्‍फोट के बाद नष्‍ट हो गए थे। एसएन10 रॉकेट में तीन इंजन लगे थे और अंतरिक्ष की ओर बढ़ते समय इनमें से दो इंजन एक-एक करके अलग हो गए। मात्र 4 मिनट में एसएन10 रॉकेट आकाश में 6 मील की ऊंचाई तक पहुंच गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3wb4ubt
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...