Wednesday 3 March 2021

https://ift.tt/36CAGd7

पेइचिंग उइगर मुस्लिम बहुल शिंजियांग प्रांत में चीन स्‍थानीय कामगारों को नौकरी के नाम पर देश के दूसरे हिस्‍सों में भेजने में जुट गया है। इन उइगर मुस्लिमों के जॉब के लिए शिंजियांग छोड़ने से उइगर मुस्लिमों की संख्‍या प्रांत में कम होती जा रही है। उधर, चीन सरकार ने इस बात से इनकार किया है कि वह शिंजियांग में जनसांख्यिकीय बदलाव करने का प्रयास कर कर रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक चीन सरकार का दावा है कि नौकरियों के नाम पर उइगरों को देश के दूसरे हिस्‍सों में भेजे जाने के पीछे उनकी आय को बढ़ाना मकसद है। साथ ही ग्रामीण बेरोजगारी और गरीबी को खत्‍म करना है। चीन सरकार के दावे के उलट साक्ष्‍यों से पता चलता है कि शिंजियांग में हाल के दिनों में उइगर मुस्लिमों के लिए बनाए गए एजुकेशन कैंप के अलावा यह अल्‍पसंख्‍यकों की सोच और रहन सहन को बदलने का एक और प्रयास है। 4 हजार किमी दूर नौकरी का विज्ञापन इस शोध को गलती से ऑनलाइन कर दिया गया था और उसे अधिकारियों को पेश किया जाना था। चीन के सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक प्रांत के एक गांव में अधिकारियों का दल पहुंचा था और लाल बैनर के तले करीब 4 हजार किमी दूर नौकरी का विज्ञापन दिया। रिपोर्ट के मुताबिक करीब दो दिनों तक प्रचार के बाद भी गांव से कोई भी व्‍यक्ति नौकरी के लिए नहीं आया। इसके बाद चीनी अधिकारियों ने एक घर से दूसरे घर तक जाना शुरू किया। इस रिपोर्ट आने के बाद यह पता चलता है कि चीन शिंजियांग से उइगरों, कजाख और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों को फैक्‍ट्री और शारीरिक कामों वाली नौकरियों में लगा रहा है। अक्‍सर इनमें से ज्‍यादातर नौकरियां शिंजियांग से दूर होती हैं। यह रिपोर्ट वर्ष 2017 में चीन की इस नीति के आने पर आई थी लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय खबरों में अभी तक यह खबर नहीं आई थी। चीनी अधिकारियों ने जॉब का 'लालच' द‍िया रिपोर्ट में एक चीनी अधिकारी ने उइगर व्‍यक्ति से बेटी को दूर भेजने के लिए कहा तो उसने साफ मना कर दिया। उसने कहा कि कोई और जरूर होगा जो यहां से जाना चाहेगा। हम यहीं पर अपना जीवन गुजार सकते हैं। इसके बाद उन्‍होंने उइगर व्‍यक्ति की 19 साल की बेटी से सवाल किया और कहा कि अगर वह यहीं रहती है तो उसकी शादी हो जाएगी और फिर वह यहां से कभी जा नहीं सकेगी। चीनी अधिकारियों के इस 'लालच' और दबाव के बाद भी लड़की ने शिंजियांग से बाहर जाने से मना कर दिया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kF8dIQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...