
इस्लामाबाद पाकिस्तान से निर्वासित मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के चीफ के कोरोना वायरस पर दिए ज्ञान का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अल्ताफ हुसैन अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश में कोरोना को लेकर बड़े-बड़े दावे करते दिखाई देते हैं। पाकिस्तान में रहते समय हत्या की कई बार कोशिश होने के बाद वे लंदन में स्व निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं। उनकी पार्टी का कराची में बड़ा जनाधार माना जाता है। बोले- मैंने दिया कोरोना पर पहला लेक्चर 25 सेकेंड के इस वीडियो में अल्ताफ हुसैन कोरोना वायरस को लेकर बड़ा दावा करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं अब भी मेडिकल साइंस का स्टूडेंट हूं। मैं पहला व्यक्ति था जिसने कोरोना वायरस के बारे में लेक्चर दिया था कि कोरोना...वायरस क्या है। मैंने बनाया था, मैंने इसकी दवाईयां होम्योपैथिक की। लोग बोले- डॉक्टर कोरोना इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है। जिसपर लोगों ने काफी फनी कमेंट्स किए हैं। कई लोग अल्ताफ हुसैन को डॉक्टर कोरोना कहते सुनाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि लगता है कोरोना दिमाग पर भी असल करता है। दूसरे ने लिखा कि इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान बाकी दुनिया से काफी एडवांस सिविलाइजेशन है। कौन हैं अल्ताफ हुसैन अल्ताफ हुसैन पाकिस्तान की राजनीति पार्टी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के चीफ हैं। इस पार्टी की स्थापना 1948 में 'आल पाकिस्तान मुजाहिर स्टुडेन्ट्स ऑर्गनाइजेशन' (APMSO) के नाम से की गई थी। जिसे 1984 में अल्ताफ हुसैन ने मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट का नाम दिया। यह संगठन भारत से आए उर्दूभाषी शरणार्थियों की हिमायत करती है। पाकिस्तान में इन लोगों को मुजाहिर कहा जाता है। भारत से शरण मांग चुके हैं अल्ताफ अल्ताफ हुसैन कुछ साल पहले पीएम मोदी से शरण देने की गुहार लगाई थी। वे लंदन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज भी पाकिस्तान में जनसभा को संबोधित करते हैं। क्योंकि, अल्ताफ के किसी भी भाषण को पाकिस्तानी मीडिया में दिखाने की अनुमति नहीं है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3dXtfRn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment