Thursday 29 April 2021

https://ift.tt/36CAGd7

पेइचिंग कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई देशों में लोगों के मिलने जुलने पर पाबंदी लगी हुई थी। अब जब दुनिया के कई देशों में कोरोना का प्रभाव कम हो रहा है, तब वे लॉकडाउन की पाबंदियों भी ढील दे रहे हैं। चीन में भी लंबे समय तक लॉकडाउन में रहने के बाद अब लोग एक दूसरे से काफी मिलजुल रहे हैं। इस दौरान वहां कॉन्डोम की बिक्री में बड़ा इजाफा देखा गया है। कॉन्डोम की बिक्री में 12 फीसदी का इजाफा डेली मेल की खबर के अनुसार, कंज्यूमर गुड्ल बनाने वाली दिग्गज कंपनी रेकिट बेंकिजर ने बताया है कि चीन में उनके ड्यूरेक्स कॉन्डोम प्रोडक्ट की बिक्री 12 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। होलसेलर्स और रिटेलर उनके इस ब्रांड को काफी बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि जैसे-जैसे दुनियाभर में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग में ढील दी जाएगी वैसे-वैले उनके प्रोडक्ट की बिक्री बाकी देशों में भी काफी बढ़ेगी। पिछले साल महामारी के कारण आई थी गिरावट पिछले साल महामारी की शुरुआत में ड्यूरेक्स को बनाने वाली कंपनी रेकिट बेंकिजर ने कॉन्डोम की मांग में भारी गिरावट देखी थी। लेकिन, जैसे-जैसे गर्मियों के महीनों में सामाजिक-नियमों में ढील दी गई, वैसे-वैसे कॉन्डोम की बिक्री में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। केवल चीन ही नहीं, बल्कि अमेरिका और यूरोपीय देशों में भी इस प्रोडक्ट की बिक्री में काफी तेजी देखी गई है। सेक्स ट्वॉय की मांग भी बढ़ी कोरोना महामारी के दौरान चीन में बने सेक्ट ट्वॉय की मांग दुनियाभर में 30 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई है। चीन की सेक्स ट्वॉय इंडस्ट्रीज को इन दिनों देश और विदेश से बड़ी संख्या में ऑर्डर मिल रहे हैं। चीन के शैंडोंग स्थित सेक्स ट्वॉय बनाने वाली कंपनी लिबो टेक्नोलॉजी के विदेशी सेल्स मैनेजर वायलेट डू ने कहा कि जब हम लॉकडाउन के बाद काम पर लौटे तो बढ़ती मांग के कारण हमें कर्मचारियों की संख्या बढ़ानी पड़ी। फ्रांस, अमेरिका और यूरोप से मिल रहे ऑर्डर डू ने कहा कि फ्रांस, अमेरिका और इटली से हमें सबसे अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं। हमारी भी कोशिश है कि अपने ग्राहकों तक जल्द से जल्द ऑर्डर पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि हालांकि इस दौरान चीन में हमारी बिक्री प्रभावित हुई है। जल्द ही हमें घरेलू बाजार से भी बड़ी संख्या में ऑर्डर मिलने शुरू हो जाएंगे। हमारी प्रोडक्शन लाइनें 24 घंटे काम कर रही हैं। वहीं, हमारे कर्मचारी दो शिफ्टों में डिमांड को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/32Y0ugX
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...