Monday 31 May 2021

https://ift.tt/36CAGd7

कराची कहते हैं कि किसी इंसान की किस्‍मत कब पलट जाए कहा नहीं जा सकता है। कुछ ऐसा ही हुआ पाकिस्‍तान के एक मछुआरे के साथ। पाकिस्‍तान के ग्‍वादर इलाके में एक मछुआरे को जेवानी के तट पर अरब सागर में एक दुर्लभ मछली हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि 48 किलोग्राम वजनी इस मछली की कीमत 72 लाख रुपये है। यह मछली बेहद दुर्लभ कहे जाने वाले क्रोआकेर प्रजाति की है। लाखों रुपये की इस मछली पकड़ने वाली नौका के मालिक साजिद हाजी अबाबकर ने डॉन अखबार को बताया कि जब इस मछली को पकड़ा गया तो उस समय नौका की कप्‍तानी पिश्‍कान के रहने वाले वाहिद बलोच इसकी कप्‍तानी कर रहे थे। उधर, ग्‍वादर के मत्‍स्‍य पालन मामलों के उप निदेशक अहमद नदीम ने इस बात की पुष्टि की कि उन्‍होंने इससे ज्‍यादा महंगी मछली पहले कभी नहीं देखी थी। विशाल क्रोकर मछली की मांग चीन और यूरोप में बहुत ज्‍यादा करीब 48 किलोग्राम वजनी यह मछली 72 लाख रुपये में बिकी है। अबाबकर ने बताया कि मछली की नीलामी के दौरान एक बार तो उसकी कीमत 86 लाख रुपये तक पहुंच गई थी। उन्‍होंने कहा, 'हम अपने ग्राहकों को छूट देते रहे हैं और इसी परंपरा का पालन करते हुए हमने मछली की कीमत 72 लाख रुपये तय की है। पाकिस्‍तान मरीन बॉयालॉजिस्‍ट अब्‍दुल रहीम बलोच ने कहा कि विशाल क्रोकर मछली की मांग चीन और यूरोप में बहुत ज्‍यादा है। बलोच ने कहा, 'यह दुर्लभ मछली अपने मांस के कारण बेशकीमती है। इस मछली के हिस्‍सों का इस्‍तेमाल दवा और सर्जरी के लिए किया जाता है।' इससे पहले कुछ समय पहले ही अब्‍दुल हक नामक मछुआरे ने एक क्रोआकर मछली पकड़ी थी। यह मछली सात लाख 80 हजार पाकिस्‍तानी रुपये में बिकी थी। इस मछली के मिलने से मछुआरा समुदाय में खुशी का माहौल है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3p3JpMM
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...