
लंदन भूमध्य सागर और काला सागर में रूस के साथ जारी तनाव के बीच ब्रिटिश सेना को करारा झटका लगा है। ब्रिटेन के चीफ ऑफ ऑर्मी स्टाफ जनरल सर निक कार्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद रक्षा मंत्री बेन वालेस और कई शीर्ष सैन्य प्रमुख क्वांरटीन हो गए हैं। ऐसे नाजुक मौके पर की टॉप लीडरशिप के कोरोना की चपेट में आने से तहलका मचा हुआ है। कुछ दिन पहले ही रूसी नौसेना ने ब्रिटिश युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर को खदेड़ा था। इस समय ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ से 30 किमी की दूरी पर रूसी नौसेना युद्धाभ्यास भी कर रही है। 10 दिन क्वारंटीन रहेंगे सभी सैन्य अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के टेस्ट एंड ट्रेस ऐप की तरफ से कैबिनेट मंत्री और रॉयल नेवी, रॉयल एयरफोर्स और रणनीतिक कमान के प्रमुख को सर निक के संपर्क में आने के बाद 10 दिनों की अवधि के लिये घर पर ही रहने को कहा गया है। द डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक, सर निक के अधीनस्थ और ब्रिटिश सेना के प्रमुख जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ ने भी सप्ताहांत पृथकवास में बिताया और उन्हें पीसीआर जांच के नतीजों का इंतजार था। उन्होंने एक बैठक में हिस्सा लिया था हालांकि कमांडर से भौतिक दूरी बरकरार रखी थी। रक्षामंत्री समेत कई लोग क्वारंटीन हुए रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि नियमित कोविड-19 जांच के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ संक्रमित पाए गए। प्रवक्ता ने कहा, “उनके साथ पिछले हफ्ते वरिष्ठों की बैठक में मौजूद लोग सरकारी दिशानिर्देश के अनुरूप स्व-पृथकवास में हैं जिनमें रक्षा मंत्री भी शामिल हैं। कमांडर के पृथकवास में रहने के दौरान सैन्य गतिविधियों को संचालन डिजिटल तरीके से होगा। बैठक के अगले दिन संक्रमित पाए गए ब्रिटिश सीडीएस जिस बैठक की चर्चा हो रही है वह गुरुवार को सर निक द्वारा ऑक्सफोर्डशायर के श्रीवेनहम स्थित रक्षा अकादमी में हुई थी। इसमें बेन वालेस, डिफेंस स्टाफ के उपाध्यक्ष एडमिरल सर टिम फ्रेजर और सर मार्क समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में सामाजिक दूरी का पूरा पालन किया गया था, मगर कुछ लोग फिर भी सर निक के संपर्क में आए थे। सर निक बैठक के अगले दिन ही संक्रमित पाए गए थे। बैठक के बाद शुक्रवार को वह चाल्के वैली हिस्ट्री फेस्टिवल में भी दिखे थे। भूमध्य सागर में ब्रिटेन को उकसा रहा है रूस रूसी नौसेना भूमध्य सागर में ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर एचएमएस क्वीन एलिजाबेथ की तैनाती स्थल से मात्र 30 किलोमीटर दूर नौसैनिक अभ्यास कर रही है। इसमें रूस के गई जंगी युद्धपोत, लड़ाकू विमान, पनडुब्बियां हिस्सा ले रही हैं। ब्रिटेन को आशंका है कि युद्धाभ्यास की आड़ में रूसी नौसेना के लड़ाकू विमान 30 किलोमीटर दूर तैनात उसके एकमात्र एयरक्राफ्ट कैरियर को परेशान कर सकते हैं। यही कारण है कि ब्रिटेन ने भी अपने लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है। काला सागर में ब्रिटिश युद्धपोत को खदेड़ चुका है रूस रूस ने कुछ ही दिन पहले काला सागर में ब्रिटिश युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर के ऊपर फायरिंग की थी। रूस ने दावा किया था कि ब्रिटेन का यह युद्धपोत उसकी जलसीमा में घुस आया है। वहीं, ब्रिटेन ने कहा था कि उसका युद्धपोत यूक्रेन की जलसीमा में था। दरअसल, क्रीमिया पर कब्जे के बाद से रूस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके रखी हुई है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3h7TYek
via IFTTT
No comments:
Post a Comment