Wednesday 30 June 2021

https://ift.tt/36CAGd7

अम्मान पैरासेलिंग करना अपने आप में एक अडवेंचर होता है लेकिन जॉर्डन के एक शख्स के लिए यह अडवेंचर अचानक हादसे में तब्दील हो गया। एक दुर्लभ घटना में पैरासेलिंग कर रहे शख्स पर पानी से छलांग मारकर बाहर आई शार्क ने हमला कर दिया और पैर काट लिया। इसमें उनकी कई हड्डियां टूट गईं। फौरन अस्पताल ले जाकर उनका ऑपरेशन करना पड़ा जिसके बाद उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अपनी तरह का अनोखा केस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग सकते में हैं क्योंकि इस तरह के हादसे यहां शायद ही कभी होते हैं। अकाबा इंटरनैशनल डाइव सेंटर ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस घटना से लोग काफी डरे हुए हैं लेकिन यह कहीं भी हो सकता है। उनका कहना है कि कराक में सांप और बिच्छू भी होते हैं लेकिन वे इतने खतरनाक नहीं होते कि लोग डरकर दूर रहें। उन्होंने बताया कि वह 20 साल से डाइविंग कर रहे हैं लेकिन इस तरह का पहली बार सुना है। वहीं, कॉलेज ऑफ मरीन साइंसेज के मोहम्मद खलील अल जबादा ने गल्फ न्यूज को बताया कि जॉर्डन के तट पर जहां पानी गहरा नहीं है, वहां आमतौर पर शार्क नहीं पाई जाती हैं। मिली थी म्यूटेंट शार्क डरावनी शार्क की बात की जाए तो इसी साल फरवरी में इंडोनेशिया के एक मछुआरे ने इंसानी चेहरे वाले एक को पकड़ा था जिसे देखने के बाद लोग दहशत में आ गए थे। दरअसल, इंसानों जैसे चेहरे वाली इस शार्क को एक बड़ी शार्क के पेट से निकाला गया था। इस शार्क को मछुआरे ने बेचने से इनकार करते हुए घर में ही पालना शुरू कर दिया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3h2NL4C
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...