Friday, 16 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

कुछ वक्त पहले आइसलैंड के ज्वालामुखी के ऊपर हरे रंग की छटा बिखेरे Aurora Borealis की तस्वीर हर जगह छा गई थी। इस तस्वीर को फटॉग्रफर क्रिस मैथ्यूज ने लिया था। इसमें आइसलैंड के Geldingadalur ज्वालामुखी के ऊपर Aurora Borealis को कैमरे में कैद कर मैथ्यूज ने बेहद खूबसूरत नजारा पेश किया है। यह तस्वीर इसलिए इतनी खास है क्योंकि Geldingadalur ज्वालामुखी 6000 साल से फूटा नहीं था। उन्होंने weather.com को इस तस्वीर को लेने के पीछे की कहानी भी बताई है।

Viral Images of Volcano and aurora borealis:पहली तस्वीर शहर के बीच से ही ली। जब वह दोबारा तस्वीर लेने गए तो बर्फीला तूफान आ गया और लौटते वक्त वह रास्ता भटक गए।


Volcano-Aurora Image: नीचे लावा, ऊपर रंगीन रोशनी में डूबा आसमान...कैमरे में कैद 6000 साल बाद फटे ज्वालामुखी की दुर्लभ तस्वीर

कुछ वक्त पहले आइसलैंड के ज्वालामुखी के ऊपर हरे रंग की छटा बिखेरे Aurora Borealis की तस्वीर हर जगह छा गई थी। इस तस्वीर को फटॉग्रफर क्रिस मैथ्यूज ने लिया था। इसमें आइसलैंड के Geldingadalur ज्वालामुखी के ऊपर Aurora Borealis को कैमरे में कैद कर मैथ्यूज ने बेहद खूबसूरत नजारा पेश किया है। यह तस्वीर इसलिए इतनी खास है क्योंकि Geldingadalur ज्वालामुखी 6000 साल से फूटा नहीं था। उन्होंने weather.com को इस तस्वीर को लेने के पीछे की कहानी भी बताई है।



भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी
भूकंप के बाद फटा ज्वालामुखी

यह ज्वालामुखी दक्षिणपश्चिम आइसलैंड के Reykjanes Peninsula में है और मैथ्यूज इसकी तस्वीर लेने के लिए काफी वक्त से इंतजार में थे। कई साल इंतजार के बाद आखिरकार 24 फरवरी को जब 5.4 तीव्रता का एक भूकंप आया, तब मैथ्यूज को तस्वीर लेने का मौका मिला। दरअसल, भूकंप के बाद ज्वालामुखी के फटने की संभावना बढ़ गई थी। इसलिए मैथ्यूज तस्वीर के लिए अच्छी लोकेशन की खोज में लग गए। इसके बाद उन्हें 19 मार्च को विस्फोट के बारे में पता चला।



शहर के बीच दिखी छटा
शहर के बीच दिखी छटा

हालांकि, मौसम खराब होने के कारण उन्हें तस्वीर लेने के लिए परफेक्ट जगह नहीं मिल रही थी। रास्ते में उन्हें आसमान में लाल रंग सी छटा दिखी जो ज्वालामुखी के लावा से आ रही थी। उन्होंने पहली तस्वीर शहर के बीच से ही ली। जब वह दोबारा तस्वीर लेने गए तो बर्फीला तूफान आ गया और लौटते वक्त वह रास्ता भटक गए। हालांकि, सरकार ने ज्वालामुखी देखने में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए खास रास्ता बनाकर रखा है जिससे सुरक्षा बढ़ जाती है और भारी सामान ले जाना आसान हो जाता है।



कीं कई कोशिशें
कीं कई कोशिशें

मैथ्यूज ने बताया है कि वह अपने साथ वेदर-रेजिज्टेंट Canon 90D बॉडी और दो लेंस ले गए थे- एक वाइड ऐंगल और एक टेलिफोटो। मैथ्यूज ने ज्वालामुखी की तस्वीरें हेलिकॉप्टर और प्रोपेलर-चलित एयरक्राफ्ट से लेने की कोशिश भी की लेकिन बेहतर तस्वीरें आईं Eagle Air के Cessna विमान से। मैथ्यूज ने अब तक ज्वालामुखी और aurora borealis की तस्वीर साथ लेने का मन बना लिया था। वह कई रातों तक अच्छे व्यू की तलाश करते रहे।



..सबसे बेहतरीन तोहफा
..सबसे बेहतरीन तोहफा

आखिरकार उन्हें ग्रिंडाविक में एक फार्म के पास परफेक्ट स्पॉट मिल गया। हालांकि, जिस दिन साफ आसमान का पूर्वानुमान था, उस दिन भी बर्फ का तूफान आ गया लेकिन आधी रात से ठीक पहले आसमान साफ हो गया। मैथ्यूज अपने साथ Canon 6D बॉडी और Sigma Art 24mm f/1.4 lens लेंस ले गए थे। कुछ देर इंतजार के बाद ज्वालामुखी के ऊपर aurora नजर आया। मैथ्यूज इसे अपने जन्मदिन पर मिला सबसे बेहतरीन तोहफा बताते हैं। (Chris Matthews)





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2VRBibP
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...