मॉस्को रूस में एक विमान में यात्रा कर रहे लोगों की अच्छी किस्मत ने उन्हें बाल-बाल बचा लिया। शुक्रवार को रेडार से गायब हुए प्लेन ने साइबेरिया में हार्ड लैंडिंग की लेकिन इस पर सवार सभी 18 लोग सुरक्षित बच गए। इसके गायब होने के बाद कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही थीं, खासकर कुछ ही दिन पहले प्लेन क्रैश में सभी लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद डर बढ़ा हुआ था। केड्रोवी से टॉम्स्क के बीच रूस का Antonov An-28 जहाज गायब हो गया था। इसके बाद राहत और बचाव कर्मियों को संभावित इलाके में भेजा गया और प्लेन के मलबे और लोगों की तलाश शुरू की गई। 'चमत्कार में भरोसा' स्थानीय गवर्नर सर्जेई वाचकिन ने कहा कि सब चमत्कार में ही विश्वास कर रहे थे और पायलट्स के प्रफेशनलिज्म की वजह से सभी लोग जिंदा बच गए। वहीं, प्लेन का क्षतिग्रस्त मलबा पेड़ों से भरे इलाके में गिरा देखा जा सकता है। TASS न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि प्लेन हार्ड लैंडिंग के वक्त पलट गया। उसका आगे का हिस्सा और लैंडिंग गीयर नष्ट हो गए। TASS ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इंजिन फेल होने की वजह से प्लेन को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। पहले भी हुए हादसे करीब दो हफ्ते पहले ही ऐसा ही एयरक्राफ्ट Antonov An-26 चोटी से टकराकर क्रैश हो गया था। कमचटका में खराब दृश्यता के कारण हुए इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी। इससे पले सल 2012 में Antonov-28 प्लेन भी कमचटका के जंगलों में क्रैश हो गया था और उस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3esE0uL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment