बर्लिन जर्मनी के एक शहर में घरों के नीचे जमीन धंस गई। दूसरे शहर में बाढ़ का पानी असिस्टेड लिविंग सेंटर में 12 लोगों को बहा ले गया। यूरोप में मरने वालों की संख्या 125 पार कर गई है और राहतकर्मी इस भयानक त्रासदी से निपटने में जूझ रहे हैं। इसी बीच जर्मनी के एक शहर का वीडियो सामने आया है जहां पूरी गली है नदी में तब्दील दिखी है। बेघर हुए लोग कई दिन से भारी बारिश के बाद जर्मनी में बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए हैं। या तो उनके घर तबाह हो गए हैं या भारी खतरे की चपेट में हैं। इससे होने वाले आर्थिक नुकसान को लेकर चिंता भी बनी हुई है। जर्मनी के अलावा यूरोप के दूसरे देशों में भी नदियां उफान पर हैं। जर्मनी के राइनलैंड-पलाटिनेट राज्य में 63 लोगों की मौत हो गई। यहां एक असिस्टेट लिविंग सेंटर में पानी 12 लोगों को बहा ले गया। बेल्जियम में भी कहर पड़ोस के उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया में 43 लोगों की मौत हो गई। यह संख्या बढ़ने की आशंका है। जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर ने अचानक आई इस आपदा के दौरान प्रभावित परिवारों को सपॉर्ट का ऐलान किया है। वहीं, बेल्जियम में भी कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और इतने ही लापता हैं। यहां भी नदियां खतरनाक होती जा रही हैं। हजारों लापता अधिकारियों ने गुरुवार देर शाम कहा था कि जर्मनी में करीब 1,300 लोग अब भी लापता हैं। हालांकि चेताया कि ज्यादा संख्या आंकड़ों के दोहराव व सड़कों के टूटने व फोन कनेक्शनों के ठप होने की वजह से लोगों से संपर्क करने में हो रही दिक्कत के कारण हो सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों से संपर्क साधने के प्रयास किए जा रहे हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/36ERgYL
via IFTTT
No comments:
Post a Comment