इस्लामाबाद तालिबान को समर्थन देने पर पैदा हुए विवाद के बीच पाकिस्तान ने को टालने का ऐलान कर दिया है। यह सम्मेलन शनिवार से पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुरू होने वाला था। पाकिस्तान का दावा था कि इसमें अफगानिस्तान के कई बड़े नेता हिस्सा लेने वाले थे। पाकिस्तान ने अब कहा है कि अफगान शांति सम्मेलन का आयोजन अब ईद-उल-अजहा के बाद किया जाएगा। शुक्रवार को ही इमरान खान और अशरफ गनी ताशकंद में तालिबान के समर्थन के मुद्दे पर आपस में भिड़ गए थे। 17 से 19 जुलाई तक होना था सम्मेलन अफगान शांति सम्मेलन इस्लामाबाद में 17 से 19 जुलाई तक होना था। इस बैठक में शामिल होने को लेकर अफगान सरकार ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले थे। तालिबान ने भी कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ अलग से कई बैठकें कर चुका है। ऐसे में वह इस बैठक में शामिल होने नहीं जा रहा है। पाकिस्तान बोला- ईद-उल-अजहा के बाद करेंगे आयोजन पाकिस्तानी विदेश कार्यालय ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि इस्लामाबाद में 17 से 19 जुलाई 2021 को निर्धारित अफगान शांति सम्मेलन को ईद-उल-अजहा तक स्थगित किया जाता है। सम्मेलन के लिए नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। इस साल ईद-उल-अजहा 21 जुलाई को मनाई जाएगी। सम्मेलन को टाले जाने की घोषणा ऐसे वक्त हुई है जब विदेश कार्यालय ने एक अन्य बयान में अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की उस टिप्पणी को खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी वायुसेना चमन और स्पिन बोलडाक के सीमावर्ती इलाकों में तालिबान आतंकवादियों की मदद कर रही है। अफगानिस्तान के अधिकतर हिस्सों पर तालिबान का कब्जा बीते कुछ दिनों से कंधार के स्पिन बोलडाक कस्बे में तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच भीषण लड़ाई छिड़ी हुई है। तालिबान आतंकवादियों ने हाल के सप्ताहों में दर्जनों जिलों पर कब्जा कर लिया है और अब माना जा रहा है कि 11 सितंबर को अफगानिस्तान से अमेरिकी और पश्चिमी सैनिकों की पूर्ण वापसी से पहले देश के करीब एक तिहाई हिस्से पर उनका नियंत्रण है। ताशकंद में भिड़े इमरान-अशरफ उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में शुक्रवार को एक सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने पाकिस्तानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में हिंसा को हवा दे रहा है। गनी ने कहा कि पिछले महीने पाकिस्तान से 10 हजार से ज्यादा जिहादी लड़ाके सीमा पार कर उनके देश में दाखिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि अफगान बलों से झड़प के दौरान घायल हुए तालिबान आतंकवादियों का पाकिस्तान के अस्पतालों में इलाज होता है। पाक वायु सेना पर तालिबान की मदद का आरोप इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति सालेह ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया था कि पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगान सेना और वायुसेना को (एक) आधिकारिक चेतावनी दी है कि स्पिन बोलडाक इलाके से तालिबान को खदेड़ने के किसी भी कदम का सामना पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा किया जाएगा और उसे कुचला जाएगा। पाकिस्तानी वायुसेना कुछ इलाकों में तालिबान को हवाई मदद मुहैया करा रही है। पाकिस्तान ने किया खारिज पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोपों को सिरे से खारिज किया था। विदेश कार्यालय ने कहा कि हम अफगानिस्तान में शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और ध्यान भटकाए जाने के बावजूद इसके लिए प्रयास जारी रखेंगे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UaD2wr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment