Saturday 24 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

दो अरबपति अंतरिक्ष की सैर करके धरती पर वापस आ चुके हैं लेकिन स्पेस ट्रैवल से जुड़ा सबसे मशहूर नाम अगले साल मिशन भेजने की तैयारी में लगा है। SpaceX और Tesla के मालिक Elon Musk साल 2023 में अपनी ‘स्पेस कैब’ भेजने वाले हैं। इसके लिए जापान के बिजनसमैन युसाकू मीजावा ने टिकट खरीदे हैं और अब अपने पहले साथी का चुनाव उन्होंने कर लिया है। इंजिनियर और रिसर्च साइंटिस्ट डॉय ट्रेसी फनारा को इस ट्रिप के लिए चुना गया है और उनका बैकग्राउंड बताता है कि वह एकदम सटीक चॉइस हैं।

कभी वह मगरमच्छ के करीब दिखती हैं तो कभी भारी-भरकम मशीनों पर काम करती। वह शेर के साथ भी खेलती दिखाई देती हैं। यहां तक कि उन्होंने क्लाइमेट चेंज पर रैप तक बनाया है। ट्रेसी उम्मीद करती हैं कि धरती और अंतरिक्ष को एक आंदलन में जोड़ा जा सके।


Watch Video: साइंटिस्ट हैं या रैपर? Dr. Tracy Fanara को चांद पर भेजेंगे Elon Musk...शेर के साथ खेलती हैं, मगरमच्छ से प्यार!

दो अरबपति अंतरिक्ष की सैर करके धरती पर वापस आ चुके हैं लेकिन स्पेस ट्रैवल से जुड़ा सबसे मशहूर नाम अगले साल मिशन भेजने की तैयारी में लगा है। SpaceX और Tesla के मालिक Elon Musk साल 2023 में अपनी ‘स्पेस कैब’ भेजने वाले हैं। इसके लिए जापान के बिजनसमैन युसाकू मीजावा ने टिकट खरीदे हैं और अब अपने पहले साथी का चुनाव उन्होंने कर लिया है। इंजिनियर और रिसर्च साइंटिस्ट डॉय ट्रेसी फनारा को इस ट्रिप के लिए चुना गया है और उनका बैकग्राउंड बताता है कि वह एकदम सटीक चॉइस हैं।



सालों से कर रही हैं काम
सालों से कर रही हैं काम

यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से PhD करने वाली ट्रेसी 6 साल से मोटे मरीन लैबोरेटरी में पर्यावरण स्वास्थ्य सुरक्षा कार्यक्रम पर काम कर रही हैं और अब नैशनल ओशैनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के लिए कोस्टल मॉडलिंग मैनेजर हैं। दिलचस्प बात यह है कि ट्रेसी ने जितना काम लैब में किया है उतना ही फील्ड पर अडवेंचर से जुड़ी रहती हैं। स्पेस-थीम की आर्ट से लेकर रैपिंग तक कर लेने वेली ट्रेसी के इंस्टाग्राम अकाउंट inspectorplanet से पता चलता है कि वह प्रकृति के बेहद करीब हैं और खतरों से भी नहीं डरती हैं।



लैब के बाहर अडवेंचर
लैब के बाहर अडवेंचर

कभी वह मगरमच्छ के करीब दिखती हैं तो कभी भारी-भरकम मशीनों पर काम करती। वह शेर के साथ भी खेलती दिखाई देती हैं। यहां तक कि उन्होंने क्लाइमेट चेंज पर रैप तक बनाया है। ट्रेसी उम्मीद करती हैं कि धरती और अंतरिक्ष को एक आंदलन में जोड़ा जा सके। डॉ. ट्रेसी ने पर्यावरण की रक्षा, नदियों में प्रदूषण जैसे कई मुद्दों पर काफी काम किया है। वह युवाओं को जलवायु परिवर्तन के विज्ञान के साथ जोड़ना चाहती हैं।



मीजावा उठा रहे हैं खर्च
मीजावा उठा रहे हैं खर्च

पहले युसाकू का प्लान था कि 2023 में हफ्ते भर के इस मिशन पर कलाकारों को ले जाया जाएगा। यही नहीं, पहले वह ट्रिप पर जाने के लिए एक गर्लफ्रेंड खोज रहे थे लेकिन फिर आइडिया ड्रॉप कर दिया। यासुका SpaceX के नेक्स-जेनरेशन रीयूजेबल लॉन्च वीइकल Starship के साथ इस ट्रिप पर जाने का पूरा खर्चा उठाएंगे। SpaceX पिछले साल नवंबर में चार ऐस्ट्रोनॉट्स को Falcon 9 रॉकेट से इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए लॉन्च कर चुकी है।





from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rJiUOl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...