दुबई संयुक्त अरब अमीरात ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से दुबई के लिए फ्लाइट्स 28 जुलाई तक के लिए रोक दी हैं। इस बारे में Emirates एयरलाइन्स ने बयान जारी कर जानकारी दी है। उसने बताया गया है कि ऐसे लोग जो इन देशों के रास्ते पिछले 14 दिन में आए हैं उन्हें देश में कहीं और जाने की इजाजत नहीं होगी। इसमें कुछ लोगों को छूट दी गई है जिनमें UAE के नागरिक, गोल्डन वीजा होल्डर और राजनयिक शामिल हैं, जिन्होंने COVID 19 से जुड़े मानकों को पूरा किया हो। बयान में कहा गया है, 'अगर कोविड-19 नियमों के चलते रूट सस्पेंड होने से आपकी फ्लाइट रद्द हुई है या उस पर असर पड़ा है, तो आपको फौरन रीबुकिंग के लिए हमसे संपर्क की जरूरत नहीं है। आप टिकट रखिए और जब फ्लाइट्स दोबारा चलेंगी तो हमसे संपर्क करिए या अपने बुकिंग ऑफिस की मदद से नए प्लान बनाइए।' पिछले महीने UAE ने 14 देशों से विमानों पर लगे बैन को 21 जुलाई तक के लिए बढ़ाया था। इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के अलावा, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, लाइबेरिया, नामीबिया, सियेरा लिओन, कॉन्गो, युगांडा, जांबिया, वियतनाम और नेपाल शामिल थे। एतिहाद की फ्लाइटें भी रद्द इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे और वहां जाने की तमन्ना रखने वाले लाखों भारतीयों को UAE की एतिहाद एयरवेज ने झटका दिया था। एतिहाद एयरवेज ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए विमानों की उड़ान को 31 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। एतिहाद एयरवेज ने ट्विटर पर दी गई जानकारी में कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए भारत से उड़ानों पर प्रतिबंध को बढ़ाया गया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ByyO2l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment