वॉशिंगटन अमेरिकी स्पेस एजेंसी का शक्तिशाली हबल स्पेस टेलिस्कोप (Hubble Space Telescope) हफ्तों खराब रहने के बाद अब काम पर लौट आया है। खराब होने से पहले हबल ने ब्रह्मांड की एक से एक शानदार और अद्भुत तस्वीरें कैद की थी। NASA ने ऐसी ही एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की लोगों से सवाल किया कि इसमें उन्हें क्या-क्या नजर आ रहा है? NASA ने बताया कि इस तस्वीर का केंद्र हबल ने कैमरे में कैद किया है और यह शक्तिशाली ग्रैविटेशनल लेंसिंग (Gravitational Lensing) से बना है। यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है जिससे दूर ब्रह्मांड में स्थित गैलेक्सीज अलग सी, कभी बड़ी तो कभी मुड़ी हुई नजर आती हैं। यह तब होता है जब गैलेक्सी से आ रही रोशनी बीच में किसी ऑब्जेक्ट के गुरुत्वाकर्षण की वजह से मुड़ जाती है। इस तस्वीर में पास के एक गैलेक्सी क्लस्टर ने दूर स्थित इनैक्टिव गैलेक्सी से आ रही रोशनी को मोड़ दिया है। करीब 10 अरब प्रकाशवर्ष दूर स्थित पुरानी गैलेक्सी में अब नए सितारे नहीं बन रहे क्योंकि उसमें गैस खत्म हो चुकी है। ऐस्ट्रोनॉमर्स ग्रैविटेशनल लेंसिंग को मैग्निफाइंग ग्लास की तरह इस्तेमाल करते हैं। इससे ऐसी गैलेक्सीज को देखा जा सकता है जिन तक हबल के लिए पहुंचना भी मुश्किल हो। नासा के पोस्ट के जवाब में कई लोगों ने ग्रैविटेशनल लेंसिंग कहा है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि इतने विशाल ब्रह्मांड के बीच गैलेक्सी को देखकर यह समझा जा सकता है कि हम कितने छोटे हैं। कुछ लोगों ने यह उम्मीद भी जताई है कि इतने विशाल ब्रह्मांड में शायद कहीं कोई जीवन और भी हो।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3iGWVDh
via IFTTT
No comments:
Post a Comment