पेरीविले अमेरिका के अलास्का में गुरुवार को 8.2 की तीव्रता का भूकंप आने से लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के बाद यूएस जियोलॉजिकल एजेंसी ने जारी कर ही, हालांकि बाद में इसे रद्द कर दिया गया। लोगों ने कहा है कि भूकंप के कारण उनकी संपत्तियों को मामूली नुकसान हुआ है लेकिन अधिकारियों ने कहा कि सूरज निकलने के बाद ही असल स्थिति का पता चलेगा। सुनामी की चेतावनी हुई रद्द अमेरिका के राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने बृहस्पतिवार तड़के सुनामी की चेतावनी रद्द कर दी क्योंकि ओल्ड हार्बर में सिर्फ आधे फुट की सबसे ऊंची लहर उठी। हवाई के लिए भी जारी सुनामी की चेतावनी को रद्द कर दिया गया है और अधिकारियों ने कहा कि गुआम और अमेरिकन समोआ या राष्ट्रमंडल के उत्तरी मरियाना द्वीप समूह को कई खतरा नहीं है। रिक्टर स्केल पर 8.2 थी तीव्रता वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने बताया कि बुधवार रात करीब सवा आठ बजे आए भूकंप की तीव्रता 8.2 थी। यह भी बताया कि इस भूकंप का केन्द्र समुद्र की सतह से करीब 29 मील की गहराई पर था। भूकंप से दहशत में आए किंग कोव क्षेत्र के 400 लोगों ने एक स्कूल के जिम में पनाह ली। एक घंटे में आए कई झटके स्कूल के प्रधानाचार्य पॉल बेरकर ने कहा कि हम भूकंपों के अभ्यस्त हैं क्योंकि इस क्षेत्र में इस तरह के भूकंप आना और सुनामी के सायरन बजना आम सी बात है।अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि इलाके में पहले भूकंप के आने के एक करीब एक घंटे के अंदर भूकंप कई झटके महसूस किए गए हैं जिनमें से कुछ की तीव्रता 6.2 और 5.6 थी।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3lbAqcr
via IFTTT
No comments:
Post a Comment