सेवील भारत में चूहे दिखना यूं तो आम बात है लेकिन किसी सरकारी इमारत में ये टहलते दिख जाएं तो साफ-सफाई पर तो सवाल खड़ा हो ही सकता है। यह बात अलग है कि स्पेन के एक राज्य की संसद में जब चूहा दिखा तो सांसद डर के मारे उछल पड़े और भागने-दौड़ने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए है। स्पेन के स्वायत्त राज्य ऐंडलूशिया की संसद की यह घटना है। सांसदों के होश उड़ा देने वाले इस वाकये के दौरान दरअसल एक चूहा संसद में घुस आया था। सत्र चल रहा था और बीच में चूहा देखकर सांसद डर से चिल्लाने लग गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि स्पीकर मार्ता बॉस्केट बोल रही हैं और तभी वह सामने चूहा देखती हैं। चूहा देखकर वह हैरानी में अपना मुंह हाथ से ढक लेती हैं। सदन में मौजूद बाकी सांसद भी अपनी सीटें छोड़कर इधर-उधर भागने लगते हैं। वे जगह खाली करने लगते हैं। इसके बाद संसद की कार्यवाही को रोकना तक पड़ गया। सदन में चूहे के आने से पहले इस बात को लेकर वोटिंग होने जा रही थी कि सुसैना डियैज को दक्षिणी स्पेन क्षेत्र के सीनेटर के रूप में चुनना है या नहीं। वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। किसी को नेताओं का रिऐक्शन फनी लग रहा है तो कोई सवाल कर रहे है कि इतनी बड़ी उम्र के लोग बच्चों की तरह कैसे डर जा रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों ने तो संसद में मिले चूहे की तुलना अपने-अपने देशों के नेताओं से कर डाली है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3y34BGo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment