इस्लामाबाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। यही नहीं चुनाव को जीतने के लिए इमरान खान ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती को भी निशाना बना दिया। इमरान खान के इस बयान के बाद नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी पीएम पर करारा पलटवार किया। मरियम के इस पलटवार से इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्ड स्मिथ भी तिलमिला उठीं। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दिन पहले ही इमरान खान ने पीओके में एक चुनावी रैली के दौरान मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर के ब्रिटेन में 'अमीरों का खेल' कहे जाने वाले पोलो के खेलने पर तंज कसा था। इमरान खान ने नवाज शरीफ के पोलो देखने की तस्वीर का हवाला देते हुए कहा, 'गरीब आदमी जेल जाता है और शक्तिशाली आदमी (नवाज शरीफ) एनआरओ पाता है ताकि विदेश जाकर अपने नाती का पोलो मैच देख सके।' मरियम नवाज शरीफ ने इमरान पर जोरदार पलटवार किया उन्होंने कहा, 'आम आदमी पोलो नहीं खेल सकता है, यह राजाओं का खेल है। आपको एक घोड़े को रखने और पोलो खेलने के लिए काफी पैसे की जरूरत होती है। तो बताइए आपके नाती को इतना पैसा कहां से मिला। यह जनता का पैसा है।' पीओके में इमरान खान की पार्टी को टक्कर दे रहीं मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान पर जोरदार पलटवार किया। मरियम ने कहा, 'मेरा बेटा जुनैद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए पोलो टीम का कैप्टन है और पाकिस्तान के लिए सम्मान ला रहा है। वह नवाज शरीफ का नाती है न कि गोल्डस्मिथ का। जुनैद यहूदियों की गोद में नहीं पला है।' मरियम ने कहा कि वह इस चुनाव में बच्चों को नहीं लाना चाहती थीं लेकिन इमरान खान के बयान के बाद उन्हें इसका करारा जवाब देना पड़ा है। मरियम के इस बयान के बाद पूरे विवाद में इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ भी कूद पड़ीं। जेमिमा ने कहा, 'मरियम नवाज ने घोषणा की है कि मेरे बच्चों का पालन यहूदियों के गोद में हो रहा है। मैंने वर्ष 2004 में इसी वजह से पाकिस्तान छोड़ दिया था। मुझे करीब एक दशक तक मीडिया और नेताओं की ओर से यहूदी विरोधी हमले का सामना करना पड़ा। इसमें हर हफ्ते मौत की धमकी और मेरे घर के बाहर प्रदर्शन शामिल है। लेकिन यह अभी भी जारी है।' मरियम नवाज ने जेमिमा को भी जमकर सुनाया जेमिमा के इस बयान के बाद मरियम ने भी उन्हें ट्वीट करके जवाब दिया। मरियम ने कहा, 'मेरे तुम्हारे अंदर या तुम्हारे बच्चों या तुम्हारे निजी जीवन में कोई रुचि नहीं है क्योंकि मुझे इससे भी ज्यादा बेहतर चीजें करनी हैं। लेकिन तुम्हारे पूर्व पति इमरान खान परिवार को घसीटेंगे तो दूसरों को जवाब देना ही होगा। तुम्हें केवल अपने पूर्व पति पर आरोप लगाने चाहिए।' इस पूरे विवाद में अब मरियम की पीएमएल और इमरान की पार्टी पीटीआई के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3eIlBKq
via IFTTT
No comments:
Post a Comment