Tuesday 20 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

टेक्सस करीब 60 साल पहले जब 1961 में अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने अपने Mercury 13 प्रोग्राम को कैंसल किया, तब कई दिल टूट गए थे। इस ऐस्ट्रोनॉट प्रोग्राम के लिए 13 महिलाओं को चुना गया था। उनका टेस्ट भी किया गया और फिर ट्रेन भी किया गया लेकिन प्रोग्राम कभी पूरा नहीं हुआ। शायद किस्मत में यही लिखा था कि तब इसकी सबसे कम उम्र की सदस्य रहीं (Wally Funk) के नाम इतिहास एक नए अंदाज में दर्ज हो। आखिर आज यानी 20 जुलाई, 2021 को जब वह पल आया तो वॉली के चेहरे की खुशी भी सारी दुनिया ने देखी। उम्र क्या है... दुनिया के सबसे अमीर व्यापारी मंगलवार को अंतरिक्ष को छूकर लौट आए। वह भले ही ऐसा करने वाले पहले अरबपति न हों, उन्होंने न सिर्फ वॉली का सपना पूरा किया बल्कि दुनिया को दीं सबसे उम्रदराज ऐस्ट्रोनॉट। वॉली ने यह साबित भी कर दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। जब Blue Origin ने वॉली को चुने जाने का ऐलान करते हुए वीडियो शेयर किया था, तब उन्होंने कहा था, 'FAA के पास जो भी है, मेरे पास सबका लाइसेंस है और मैं आपसे आगे निकलकर दौड़ सकती हूं।' जीत लिया आसमान वॉली का यही आत्मविश्वास New Shepard में उड़ान पूरी करने के बाद दिखाई दिया। कैप्सूल के धरती पर लैंड होने के कुछ देर बाद चारों ऐस्ट्रोनॉट्स को बाहर निकाला गया। सबसे पहले बाहर आए बेजोस और सबसे युवा ऐस्ट्रोनॉट ऑलिवर डेमन और उनके पीछे कैप्सूल के अंदर से निकलीं वॉली फंक। वॉली ने बाहर खड़े लोगों को देखते ही एक्साइटमेंट के साथ दोनों हाथ फैला दिए जैसे बता रही हों कि आखिरकार उन्होंने आसमान की ऊंचाइयों को जीत लिया है। फंक हमेशा से ही एविएशन के क्षेत्र में सम्मानित रही हैं। वह फेडरल एविएशन ऐडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की पहली महिला इंस्पेक्टर थीं और नैशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड में पहली महिला एयर सेफ्टी इन्वेस्टिगेटर। उन्होंने 19.6 हजार घंटे फ्लाइट पर बिताए हैं और 3000 से ज्यादा लोगों को उड़ना सिखा चुकी हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kztBkH
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...