Tuesday 20 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

टेक्सस ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस () अंतरिक्ष की सैर करने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। बेजोस ने इसे अपनी जिंदगी का सबसे शानदार दिन बताया और इस पल को शेयर करने के लिए उनके साथ उनका प्यार भी मौजूद रहा। बेजोस की खुशी तब और भी ज्यादा साफ दिखाई दी जब धरती पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद कैप्सूल से निकलते ही उन्होंने गर्लफ्रेंड लॉरेन सान्शेज को गले से लग लिया। उतरते ही लगाया गले लैंडिंग के बाद कैप्सूल के अंदर से ही बेजोस एक्साइटमेंट से चिल्ला पड़े, 'यह अविश्वसनीय था।' उन्होंने कहा, 'मैं हैरान था कि जीरो ग्रैविटी कितनी आसान थी, एकदम प्राकृतिक।' लैंडिंग के बाद जब उन्हें स्टेटस चेक करना था तो उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन बताया। कैप्सूल से बाहर निकलते ही बेजोस ने गर्लफ्रेंड लॉरेन को गले से लगाकर किस कर लिया। बेजोस काफी स्टाइल में स्पेस की यात्रा के लिए गए थे और वह लौटे भी काऊबॉय हैट में ही। वहीं, 82 साल की ऐस्ट्रोनॉट वॉली फंक भी लौटने के बाद एकदम जोश में दिखीं। वॉली स्पेस में जाने वाली सबसे ज्यादा उम्र की इंसान बन गईं। 60 साल पहले वह NASA के मिशन पर जाने वाली थीं लेकिन तब वह सपना पूरा नहीं हो सका। सबसे युवा शख्स भी फ्लाइट पर बेजोस और वॉली के अलावा बेजोस के भाई मार्क और 18 साल के ऑलिवर डेमन ने भी स्पेस की यात्रा की। ऑलिवर स्पेस में जाने वाले सबसे कम उम्र के शख्स बन गए हैं। वहीं, ट्रिप से लौटने के बाद टीम को ब्रिटेन के व्यापारी रिचर्ड ब्रैनसन ने भी बधाई दी। ब्रैनसन कुछ ही दिन पहले स्पेस में जाने वाले सबसे पहले अरबपति बने थे। हालांकि, उनके Virgin Galactic विमान ने Karman लाइन को पार नहीं किया था, जिसे स्पेस की सीमा माना जाता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UyF9tQ
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...