Saturday 24 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन धरती के करीब से गीजा के विशाल पिरामिड के बराबर का एक रविवार को गुजरने वाला है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के अनुमान के मुताबिक यह धरती के करीब से तो गुजरेगा लेकिन इससे कोई खतरा नहीं है। NASA ऐसे ऐस्टरॉइड्स पर नजर रखती है क्योंकि इन विशाल चट्टानों की कक्षा बहुत बड़ी होती है और अगर इसमें अंतर आया तो भविष्य में धरती को खतरा हो भी सकता है। ऐस्टरॉइड 2008 GO20 रविवार रात 11:20 बजे धरती के 45 लाख किलोमीटर दूर से निकलेगा। इसकी गति 29,000 km/h के करीब हो सकती है। इसका आकार 97 से 220 मीटर के करीब माना जा रहा है। बावजूद इसके फिलहाल इससे धरती को कोई खतरा नहीं है। ऐसी चट्टानें जो 150 मीटर की हों और धरती के 75 लाख किलोमीटर दूर से निकलने वाली हों, उन्हें potentially hazardous (PHA) माना जाता है। NASA का सेंटर फॉर नियर अर्थ ऑब्जेक्ट ऐसे PHAs को मॉनिटर करता है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि ये ऐस्टरॉइड धरती से टकराने ही वाले हैं या इनसे फिलहाल कोई खतरा है। दरअसल, समय के साथ गुरुत्वाकर्षण के असर से ऐस्टरॉइड की दिशा बदल सकती है। ऐसा होने पर टक्कर की आशंका बढ़ जाती है। बात करें 2008 GO20 की तो यह 4 अगस्त, 1901 को धरती के 13 लाख किमी दूर से गुजरा था। इसके बाद 31 जुलाई, 1935 और अब रविवार को यह आएगा और इसके बाद 24 जुलाई 2034 को 50 लाख किमी दूर से निकलेगा।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zwbAIn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...