लंदन अगर आपको भी लगता है कि आपके शहर या राज्य की सड़कें दुनिया में सबसे खस्ताहाल हैं, तो शायद एक वायरल ट्वीट देखकर आपका ख्याल बदल जाए। ब्रिटेन की एक सड़क की तस्वीर एक ट्विटर यूजर ने शेयर की जिसमें सिर्फ भरे हुए गड्ढे दिख रहे थे। इससे पता चल रहा था कि सड़क का क्या हाल रहा होगा और इसे बार-बार रिपेयर किया जाता रहा होगा। इस ट्वीट पर सिर्फ ब्रिटेन ही नहीं, दुनिया के कई हिस्सों से लोग तस्वीरें शेयर करने लगे। No Context Brits नाम के ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया और कैप्शन दिया- 'सिर्फ ब्रिटेन में ऐसी सड़क दिख सकती है।' इस पर अभी तक 82 हजार से ज्यादा लाइक और 21 हजार रिट्वीट आ चुके हैं। और तो और लोगों ने भारत से लेकर पाकिस्तान, रूस से लेकर अर्जंटीना तक की सड़कों की तस्वीरें पोस्ट कीं। भारत से एक यूजर ने तस्वीर शेयर करके लिखा कि कम से कम ब्रिटेन की सड़क के गड्ढों को भरा गया है। भारत में तो गड्ढे खुले पड़े रहते हैं और लोग और गाड़ियां उन्हीं में से निकलती दिखाई हैं। एक टेंपो गड्ढे में भर भी गया है। एक ट्वीट में नाइजीरिया की सड़क में बने गड्ढे को देश के नक्शे जैसा बताया गया है। हालांकि, सऊदी की सड़क शेयर करते हुए एक शख्स ने दिखाया कि वे कितनी अच्छी हैं। भारत में एक और तस्वीर काफी वायरल हुई थी जिसमें ऐस्ट्रोनॉट की यूनिफॉर्म में सड़क पर टहलते इंसान को दिखाया गया था और सड़क की तुलना दूसरे ग्रह की ऊबड़-खाबड़ सतह से की थी। सड़कों की हालत पर भले ही यह मजाकिया ट्रेंड बन गया हो, इनके कारण बड़ी संख्या में हादसे भी होते हैं। इससे लोगों को चोट लगने से लेकर जान जाने का खतरा भी रहता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kup5UE
via IFTTT
No comments:
Post a Comment