दुबई पश्चिमी देशों की 'खुली हवा' में सांस लेने की तमन्ना रखने वाली संयुक्त अरब अमीरात की राजकुमारी लतीफा को उनके पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मक्तूम ने कैद कर दिया था। यूएई के उपराष्ट्रपति मक्तूम की बेटी राजकुमारी लतीफा ने दोस्त की मदद से समुद्र के रास्ते भागने की कोशिश लेकिन भारत के गोवा तट के पास से उन्हें कमांडो उठा ले गए। इसका आरोप भारतीय नौसेना पर लगा था। अब इस मामले में ताजा खुलासा हुआ है कि राजकुमारी लतीफा का फोन नंबर भी पेगासस की जासूसी लिस्ट में शामिल था और माना जा रहा है कि इसी वजह से उनके फोन की लोकेशन अरब सागर में मिल गई। यही नहीं पेगासस की जासूसी सूची में लतीफा की सौतेली मां राजकुमारी हाया बिंत अल हुसैन का भी नंबर मिला है। राजकुमारी हाया ने भी यूएई से भागने की कोशिश की थी। इजरायली कंपनी एनएसओ का दावा है कि इस साफ्टवेयर का निर्माण आतंकवाद से निपटने के लिए किया गया है और उसने इसे सऊदी अरब, भारत समेत दुनिया की कई सरकारों को बेचा है। इस इजरायली साफ्टवेयर का इस्तेमाल एक ताकतवर बाप ने अपनी बेटी और पत्नी पर जासूसी करने के लिए किया। हाया के अपने ब्रिटिश बॉडीगार्ड से कथित रूप से संबंध वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक लतीफा का मोबाइल नंबर वर्ष 2018 में पेगासस की निगरानी सूची में आया था। राजकुमारी हाया का नंबर वर्ष 2019 में आया। राजकुमारी हाया के अपने ब्रिटिश बॉडीगार्ड से कथित रूप से संबंध थे। वर्ष 2018 में राजकुमारी लतीफा ने यूएई से भागने की पहली कोशिश की और उनकी नाव को समुद्र में पकड़ लिया गया और उन्हें वापस यूएई लाया गया। वर्ष 2019 में राजकुमारी हाया अपने बॉडीगार्ड से रिश्तों के बाद लंदन भाग गई थीं। प्रिंसेस हाया ने यूएई लौटने से इनकार कर दिया और बच्चों के परवरिश का जिम्मा हासिल करने के लिए लंदन हाई कोर्ट में मुकदमा किया जिसमें उन्हें जीत मिल गई थी। एमनेस्ट इंटरनेशनल ने कहा कि लतीफा जब घर छोड़कर भागी तब उनके फोन नंबर को पेगासस के साफ्टवेयर के जरिए निगरानी में डाल दिया गया। उसने कहा कि इसी साफ्टवेयर की वजह से लतीफा पकड़ में आ गईं। इस दौरान वह अरब सागर में गोवा तट के बिल्कुल पास में थीं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3rsui0F
via IFTTT
No comments:
Post a Comment