टेक्सस ऐमजॉन के संस्थापक अंतरिक्ष में कदम रखने वाले सबसे अमीर शख्स बन गए। उनकी कंपनी Blue Origin के New Shepard रॉकेट ने बेजोस को तीन यात्रियों के साथ के स्पेस में लॉन्च किया। करीब 10 मिनट धरती के बाहर स्पेस की सीमा में बिताने के बाद उनका कैप्सूल धरती पर लौट आया। यह अनुभव अपने आप में तो ऐतिहासिक था ही, इसकी कीमत से पता चलता है कि क्यों दुनिया के अरबपति ही इस तरह का कारनामा कर सकते हैं। हर मिनट खर्च 4 हजार करोड़ डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेजोस के इस 10 मिनट के सफर की कीमत थी 5.5 अरब डॉलर यानी कम से कम 40 हजार करोड़ रुपये। इस पर हर मिनट 4 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस फ्लाइट पर जेफ के साथ उनके भाई मार्क और एविएशन एक्सपर्ट वॉली फंक भी गई थीं। इन तीनों के अलावा चौथी सीट के लिए टिकट की नीलामी की गई थी। इस बात को लेकर बेजोस की काफी आलोचना भी की जा रही है कि इतनी सी ट्रिप के लिए इतने पैसे खर्च करना कितना सही है। वहीं, बेजोस का कहना है कि वह आगे चलकर स्पेस में इंडस्ट्रीज स्थापित करना चाहते हैं जिससे धरती का पर्यावरण खराब न हो। 10 करोड़ डॉलर के टिकट बिके हालांकि, जिस शख्स ने इस टिकट को जीता उसने अपना नाम वापस लिया और 18 साल के ऑलिवर डेमन के पिता ने टिकट खरीद लिया। इसके साथ ही ऑलिवर स्पेस में जाने वाले सबसे युवा शख्स बन गए। बेजोस ने मंगलवार को बताया था कि वह आने वाली फ्लाइट्स के लिए भी 10 करोड़ डॉलर के टिकट पहले ही बेच चुके हैं। इस साल Blue Origin की दो और कमर्शल फ्लाइट्स जाएंगी। 10 मिनट की रही उड़ान पहली बार इंसानों को स्पेस में ले जा रही Blue Origin की यह उड़ान 20 जुलाई को शाम 6:42 मिनट पर लॉन्च हुई। रॉकेट तेजी से ऊपर गया जब तक उसका ईंधन इस्तेमाल होता रहा। फिर वह कैप्सूल से अलग हो गया। बूस्टर दोबारा इस्तेमाल के लिए धरती पर लौट आया और कैप्सूल ने Karman Line को पार कर लिया। कुछ मिनट बिना ग्रैविटी के रहने के बाद ऐस्ट्रोनॉट्स को लेकर कैप्सूल भी वापस लैंड हो गया। 'सबसे अच्छा दिन' लैंडिंग के बाद कैप्सूल के अंदर से ही बेजोस एक्साइटमेंट से चिल्ला पड़े, 'यह अविश्वसनीय था।' उन्होंने कहा, 'मैं हैरान था कि जीरो ग्रैविटी कितनी आसान थी, एकदम प्राकृतिक।' लैंडिंग के बाद जब उन्हें स्टेटस चेक करना था तो उन्होंने इसे अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन दिन बताया। कैप्सूल से बाहर निकलते ही बेजोस ने गर्लफ्रेंड लॉरेन को गले से लगाकर किस कर लिया।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3hW3umv
via IFTTT
No comments:
Post a Comment