म़ॉस्को रूस में एक पुलिस चीफ ने अपना घर किसी आलीशान महल जैसा बनाकर तैयार किया। इसमें एक-एक ऐश-ओ-आराम को शामिल किया गया है। यहां तक कि टॉइलट तक सोने का बना है। अब उनकी इस हाई-फाई जिंदगी का पर्दाफाश हो गया है। स्टैवरोपोल क्षेत्र में पुलिस कर्नल अलेक्सेई साफोनोव को उनके 35 अफसरों के साथ माफिया गैंग चलाने के आरोप में धर लिया गया है। कुल 80 छापों में दो लाख पाउंड यानी कम से कम दो करोड़ रुपये की रिश्वत के सबूत मिले हैं। जांचकर्ताओं का कहना है कि साफोनोव का गैंग गाड़ी चालकों से पैसे ऐंठता था। इसी रास्ते से उसने अपना बंगला और लाइफस्टाइल तैयार कर लिया था। साफोनोव के घर की जो तस्वीरें भ्रष्टाचार निरोधी अफसरों ने शेयर की हैं उनमें सोना चढ़ा टॉइलट, बिडे और सिंक दिखाई दे रहा है। फर्श और दीवारों पर मार्बल लगा है और बाथरूम का कैबिनेट भी सुनहरा है। दूसरे बाथरूम में भी सोना का शावर क्यूबिकल है और छत से झूमर लटकरहा है। पूरे घर में सोने की सीढ़ियां, शानदार बेड फ्रेम, दीवारों पर कलाकारी देखी जा सकती है। इस घर में सॉना से लेकर बिलियर्ड्स रूम तक है। जांचकर्ताओं का कहना है कि साफोनोव और उनके साथी स्थानीय गाड़ीचालकों से पैसे ऐंठते थे और ट्रक चालकों को सेफ्टी चेक्स से निकलने के लिए पास बेचा करते थे। वे फैंसी नंबर प्लेट भी बेचते थे। साफोनोव के अलावा 6 और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें मौजूदा और पूर्व ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन्हें 15 साल की जेल तक हो सकती है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3wX757S
via IFTTT
No comments:
Post a Comment