काबुल अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ घनी ने पाकिस्तान में पाले जा रहे आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद को लेकर बड़ा हमला बोला है। घनी ने कहा कि तालिबान के आतंकी संगठनों लश्कर, जैश और अलकायदा के साथ 'गहरे संबंध' हैं। यही नहीं तालिबान अफगानिस्तान को आतंकियों के लिए 'स्वर्ग' बनाना चाह रहा है। उन्होंने कहा कि अफगान सरकार इसे होने नहीं देगी। ईद पर स्पेशल ऑपरेशन कमांड सेंटर पहुंचे अशरफ घनी ने वादा किया कि वह अफगान स्पेशल अभियान बल को हर जरूरी सहायता मुहैया कराते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य अफगानिस्तान, स्वतंत्रता, समानता और उपलब्धियों की रक्षा करना है लेकिन हमारे दुश्मन का इरादा ठीक नहीं है। आप दुश्मनों को यह साबित कर दो कि वे अपने सपने को लेकर कब्रों में चले जाएं।' 'दुश्मन को यह जानना होगा कि हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे' अफगान राष्ट्रपति ने कहा कि अफगानिस्तान की रणनीतिक स्थिति की वजह से हमारे दुश्मन युद्ध के जरिए हमसे बदला लेने की साजिश रच रहे हैं। हम शांति स्थापित करना चाहते हैं लेकिन दुश्मन को यह जानना होगा कि हम कभी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।' उन्होंने अफगान सेना से कहा कि आपके अंदर दुनिया को दिखाने की क्षमता है और आप अपनी क्षमता को साबित करें। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान सभी अफगान लोगों के लिए साझा घर है और मरते दम तक इसकी रक्षा करना हमारी राष्ट्रीय ड्यूटी है। इससे पहले मंगलवार को कहा था कि तालिबान की शांति की कोई इच्छा नहीं है। सरकार अब आगे चलकर तालिबान की इसी इच्छा के मुताबिक फैसला करेगी। उन्होंने कहा था, 'तालिबान ने कई चीजों को साबित कर दिया है। तालिबान के अंदर शांति की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि तालिबान ने सरकार की 260 इमारतों को नष्ट कर दिया है। अगर वे अफगान हैं तो उन्हें जनता के घरों को नष्ट करने से परहेज करना चाहिए। घनी ने कहा कि हमने 5 हजार तालिबान कैदियों को रिहा किया लेकिन वे अब भी शांति नहीं चाहते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3iDQpNC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment