Saturday 24 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल तालिबान को हथियार और लड़ाकों की सप्लाई से नाराज अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने पाकिस्तान को जमकर खरीखोंटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि हमें पता है कि तालिबान जंग कैसे जारी रखे हुए है। उन्होंने आरोप लगाया कि तालिबान के पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ करीबी संबंध हैं। इतना ही नहीं, राष्ट्रपति अशरफ गनी के दावे को दोहराते हुए अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि तालिबान का लश्कर-ए-तैय्यबा और अल-कायदा के साथ करीबी संबंध हैं। पाक सेना और आईएसआई कर रही तालिबान की मदद अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट में लिखा कि तालिबान जीएचक्यू (पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय) और आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) से मिलने वाली आपूर्तियों (हथियार/गोला-बारूद) के जरिए खुद को युद्ध में बनाए रखा है। तालिबान, लश्कर-ए-तैयबा, अल-कायदा और मदरसा वॉलेंटियर्स का गठबंधन घुसपैठ के लिए पाकिस्तानी सप्लाई का इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तानी सप्लाई ठप हुई तो हारेगा तालिबान उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना और आईएसआई से आने वाली सप्लाई को रोक दिया जाए तो तालिबान कुछ ही हफ्तों में अपनी बढ़त को खो देगा। उन्होंने दावा किया कि अफगान सेना ने कुछ उपकरणों को जरूर खोया है लेकिन किसी हथियारों के गोदाम को नहीं। ऐसे में माना जा रहा है कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच भविष्य में भी आपसी संबंध तनावपूर्ण बने रह सकते हैं। कराची में तालिबान का ट्रेनिंग सेंटर अमरुल्लाह सालेह ने दावा किया कि पाकिस्तान के कराची में तालिबान आतंकी सेफ हाउस बनाए हुए हैं। यहां तालिबान का ट्रेनिंग सेंटर है, जहां आतंकवादियों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि तालिबान कराची में फंड जुटाने के अभियान और आतंकवादी मदरसे भी चलाता है। अशरफ गनी ने क्या कहा था ईद-उल-अजहा के मुबारक मौके पर स्‍पेशल ऑपरेशन कमांड सेंटर पहुंचे अशरफ गनी ने दावा किया था कि तालिबान के आतंकी संगठनों लश्‍कर, जैश और अलकायदा के साथ 'गहरे संबंध' हैं। यही नहीं तालिबान अफगानिस्‍तान को आतंकियों के लिए 'स्‍वर्ग' बनाना चाह रहा है। उन्‍होंने कहा कि अफगान सरकार इसे होने नहीं देगी। उन्‍होंने कहा था कि 'हमारा लक्ष्‍य अफगानिस्‍तान, स्‍वतंत्रता, समानता और उपलब्धियों की रक्षा करना है लेकिन हमारे दुश्‍मन का इरादा ठीक नहीं है। आप दुश्‍मनों को यह साबित कर दो कि वे अपने सपने को लेकर कब्रों में चले जाएं।'


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3iLJGBg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...