Saturday 24 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन ब्रह्मांड में कई तरह की गैलेक्सी होती हैं और ये अलग-अलग हिस्सों में फैली होती हैं। इनमें से एक होती है स्पाइरल गैलेक्सी जिनका आकार हमेशा से वैज्ञानिकों को सवाल करने पर मजबूर करता रहा है। अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA के मुताबिक Stratospheric Observatory for Infrared Astronomy (SOFIA टेलिस्कोप) की स्टडी में पाया गया है कि हमारी आकाशगंगा Milky Way जैसी स्पाइरल गैलेक्सीज का आकार मैग्नेटिक फील्ड लाइन्स से जुड़ा होता है। NASA ने शेयर की तस्वीर NASA ने एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया है कि ये लाइनें इंसान को दिखती नहीं हैं लेकिन बेहद शक्तिशाली होती हैं। नासा के शक्तिशाली हबल स्पेस टेलिस्कोप, न्यूक्लियर स्पेक्ट्रोस्कोपिक ऐरे और स्लोआम डिजिटल स्काई सर्वे से ली गईं तस्वीरों की मदद से इनकी मौजूदगी साफ दिखने लगती है। NASA ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें M77 गैलेक्सी और उसके स्पाइरल आर्म्स पर मैग्नेटिक फील्ड दिख रही है। यह स्पाइरल आर्म्स का चक्कर काटती दिख रही है। मैग्नेटिक फील्ड इन पूरी महाविशाल आर्म्स में 24 हजार प्रकाशवर्ष तक फैली है। इससे संकेत मिलता है कि जिन ग्रैविटेशनल फोर्स से गैलेक्सी को आकार मिलता है, वही मैग्नेटिक फील्ड पर भी असर डालती हैं और इसे कंप्रेस करती हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक करब 13 लाख लोग लाइक कर चुके हैं। किसी ने इसे विशाल अंगूठे का निशान बताया है तो किसी ने खूबसूरती की मिसाल बताया है। धरती को बचाती है मैग्नेटिक फील्ड मैग्नेटिक फील्ड कितनी शक्तिशाली होती है, इसका अंदाजा धरती को बचाने में इसी भूमिका से भी लगाया जा सकता है। धरती के इर्द-गिर्द एक सुरक्षा कवच तैयार करता है। इससे सूरज से आने वाला चार्ज्ड पार्टिकल्स यानी प्लाज्मा का तूफान धरती के जीवन पर असर नहीं डाल पाता। यह चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है और हमें रंगीन रोशनी की शक्ल यानी Aurora या कुछ गर्मी के असर में दिखता है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kRKFCW
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...