पेइचिंग खैबर पख्तूनख्वा में नौ चीनी इंजीनियरों की हत्या के मुद्दे पर चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी देखी जा रही है। चीन की नाराजगी का आलम यह है कि उसने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) को लेकर होने वाली एक अहम बैठक अचानक रद्द कर दी। यह बैठक आज ही आयोजित होने वाली थी। चीन ने इस बैठक को भविष्य में आयोजित किए जाने को लेकर किसी तारीख का भी ऐलान नहीं किया है। चीनी नागरिकों पर हमले के कारण लिया फैसला इस बैठक को स्थगित करने का निर्णय का अहम कारण चीनी नागरिकों के ऊपर पाकिस्तान में हुए हमले को बताया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार ने पहले तो इस घटना को बम विस्फोट करार दिया, लेकिन बाद में बयान बदलते हुए इसे बस में आई यांत्रिक गड़बड़ी बताया। इन विरोधाभासी बयानों से चीन चिढ़ा हुआ है। यही कारण है कि गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने इस हमले की छानबीन के लिए अपने देश की जांच एजेंसी को भेजने का ऐलान कर दिया। क्यों अहम मानी जा रही थी यह बैठक इस बैठक के दौरान चीन से सीपीईसी को फिर से सक्रिय करने, सीपीईसी दीर्घकालिक योजना 2017-30 को प्रभावी बनाने और सीपीईसी परियोजनाओं पर काम कर रही चीनी कंपनियों के सामने आने वाले मुद्दों को उठाने की उम्मीद थी। इसमें बिजली उत्पादन बकाया राशि को चुकाने में देरी का मुद्दा भी उठाया जाना था। पाकिस्तान इस बैठक के जरिए सीपीईसी के काम में तेजी लाने के लिए अधिक बजट मांगने के मूड में था। सीपीईसी चेयरमैन ने ट्वीट कर जानकारी दी अथॉरिटी के चेयरमैन असीम सलीम बाजवा ने ट्वीट किया कि CPEC पर JCC-10 की बैठक जो 16 जुलाई, 2021 को होने वाली थी, उसे ईद के बाद बाद की तारीख के लिए टाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतिम रूप दिए जाने पर नई तारीख साझा की जाएगी लेकिन इस बीच तैयारी जारी है। असीम सलीम बाजवा पाकिस्तान सेना के वही पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल हैं, जिनके ऊपर सीपीईसी में हजारों करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा हुआ है। बीच बैठक में बाजवा को आया चीन से फोन पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बातचीत में कहा कि बाजवा को गुरुवार को एक बैठक के बीच चीन से फोन आया। इसमें बताया गया कि सीपीईसी को लेकर शुक्रवार को होने वाली बैठक का आयोजन करना अभी संभव नहीं है। बाजवा को जिस बैठक में फोन आया उसमें योजना मंत्री असद उमर जेसीसी के सामने सीपीईसी से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान के बाकी प्रांतों के नेताओं के साथ बातचीत कर रहे थे।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kDKvir
via IFTTT
No comments:
Post a Comment