इस्लामाबाद पाकिस्तान में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बिना वैक्सीन लगवाए लोगों की हवाई यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश के बाद घरेलू एयरलाइन कंपनियां केवल उन्हीं यात्रियों को विमान में चढ़ने देंगी, जिन्हें वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो। ऐसा माना जा रहा है कि इस फैसले से पाकिस्तानी घरेलू एयरलाइनों को घाटे का सामना करना पड़ेगा। 18 साल के अधिक उम्र के लोगों पर लागू होगा नियम कोरोना वायरस से निपटने के लिए गठित पाकिस्तान की राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) के जरिए लागू किया गया यह हवाई यात्रा प्रतिबंध एक अगस्त से प्रभावी होगा। इस प्रतिबंध के दायरे में 18 साल से अधिक उम्र वाले यात्री आएंगे। एनसीओसी दस्तावेज के मुताबिक, प्रतिबंध घरेलू हवाई यात्रा के लिए लागू रहेगा जबकि पाकिस्तान से विदेश जाने वाले यात्रियों और विदेश से पाकिस्तान आने वाले यात्रियों को इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। इन लोगों को मिलेगी प्रतिबंध से छूट इसमें कहा गया है कि आंशिक रूप से टीका लगवा चुके लोगों, विदेशी नागरिकों, विदेशों में टीकाकरण के दस्तावेजी सबूत पेश करने वाले पाकिस्तानी नागरिकों और चिकित्सा स्थितियों वाले मरीजों को प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। पाकिस्तान में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। पाकिस्तान में कोरोना के मामले 10 लाख के पार इस बीच, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45 मरीजों की मौत के साथ ही इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 23,016 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि में संक्रमण के 2,819 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,694 हो गई। सिंध सरकार बंद करेगी लोगों की सिम पाकिस्तान की सिंध प्रांत की सरकार ने कहा कि जो लोग एक हफ्ते के भीतर कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाएंगे उनके मोबाइल फोन के सिम को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रांतीय सरकार ने इमरान खान सरकार और पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) से संपर्क करने का फैसला किया है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पाकिस्तान में कोरोना वायरस को लेकर गठित नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) से गुजारिश की है कि वे पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण से इस मुद्दे पर बातचीत करें। सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा मुराद ने कहा कि जिन सरकारी कर्मचारियों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका वेतन भी रोक दिया जाएगा। इस संबंध में सीएम मुराद अली शाह ने राज्य के वित्त सचिव को सिंध के अटॉर्नी जनरल से संपर्क करने को कहा। प्रांतीय टास्क फोर्स की बैठक में सोमवार से शॉपिंग मॉल और बाजारों के समय को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सीमित करने का निर्णय लिया गया। इस फैसले में किराना स्टोर, बेकरी और फ़ार्मेसी को शामिल नहीं किया गया है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3x8sbjH
via IFTTT
No comments:
Post a Comment