Sunday, 25 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन एक टाइम ट्रैवलर ने दावा किया है कि अगले साल धरती पर सात फीट लंबे एलियन उतरेंगे। यह टाइम ट्रैवलर खुद को वर्ष 2491 से होने का दावा करता है। फ्यूचरटाइम ट्रैवलर नाम से ब्लॉग चलाने वाले इस शख्स ने विचित्र तरीके से दावा किया कि वे धरती पर रहने वाले इंसानों के साथ युद्ध करेंगे। एलियंस के होने और न होने को लेकर आजतक वैज्ञानिकों के बीच एक राय नहीं बन पाई है। अमेरिकी सेना ने भी कुछ दिनों पहले एलियंस और यूएफओ को लेकर जारी रिपोर्ट में साफ-साफ इनके मौजूद होने की पुष्टि करने से इनकार किया था। धरती पर एलियंस के आने की तारीख बताई फ्यूचरटाइम ट्रैवलर ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि 'जिसे आप एलियंस कहते हैं, वह अगले साल पृथ्वी पर अपनी पहली उपस्थिति बनाएगा। उन्हें पहली बार देखे जाने की सही तारीख 24 मई, 2022 है।' उसने कहा कि 2491 में कई तरह के एलियंस हैं जो नागरिक समूहों के रूप पृथ्वी पर रहते हैं। इन्हें निरोन कहा जाता है। टाइम ट्रैवलर ने एलियंस की तारीफ की उसने बताया, ''वे शांति से हमारी धरती पर आते हैं। उनसे हमें कोई खतरा नहीं है। लेकिन, अमेरिका उन पर हमला करता है और कई डाइमेंशन में युद्ध शुरू हो जाता है। वे लगभग 7 फीट 4 इंच के हैं। उनके सिर की खोपड़ी लंबे आकार की है, शरीर का रंग गहरा भूरा है, जबकि बनावट विकृत है। वे हानिकारक नहीं होते हैं लेकिन उत्तेजित होने पर बेहद खतरनाक होते हैं।" टाइम ट्रैवलर के दावों पर यकीन करना कठिन अभी तक न तो करने वालों की वैज्ञानिक पुष्टि हो सकी है और न ही एलियंस की। ऐसे में इस टाइम ट्रैवलर के दावों पर यकीन करना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। कई देशों में यूएफओ को देखे जाने के दावे किए गए हैं, लेकिन, उनके होने या किसी अन्य तरह के सबूत के हाथ लगने का सार्वजनिक ऐलान आजतक नहीं हुआ है। ब्रिटिश एस्ट्रेस भी कर चुकी है अजीबोगरीब दावा डेली स्टार संडे ने पिछले महीने एक्ट्रेस एब्बी बेला के हवाले से दावा किया था कि उनके एलियंस के साथ संबंध थे। इस एक्ट्रेस ने दावा किया था कि वह पांच एलियनों से मिली थी, जिनकी बनावट सामान्य इंसानों की अपेक्षा काफी पतली और लंबी थी। एब्बी बेला ने तो यहां तक दावा किया कि एलियंस उन्हें 20 मिनट के डेट के लिए अपने ग्रह पर लेकर गए थे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/36WR7jG
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...