Saturday 31 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

प्राग धरती पर सबसे ज्यादा मात्रा में मौजूद है पानी और सबसे दुर्लभ है सोना। अब रिसर्चर्स ने पानी से ही ‘सोना’ बना डाला है। प्राग की चेक अकैडमी ऑफ साइंसेज में यह कारनामा फिजिकल केमिस्ट्स ने कर दिखाया है। उन्होंने पानी को सुनहरी, चमकीली धातु में बदल दिया और वह भी अनोखी तकनीक है। आमतौर पर किसी चीज पर बहुत ज्यादा प्रेशर डालने से वह धातु में तब्दील हो सकती है। पानी बन सकता है धातु? इनमें मौजूद ऐटम या मॉलिक्यूल इतने ज्यादा करीब आ जाते हैं कि इनके बाहरी इलेक्ट्रॉन शेयर होते हैं और इनके जरिए बिजली कंडक्ट हो सकती है। ऐसा ही 1.5 करोड़ अटमॉस्फीरिक प्रेशर पानी पर देने से हो सकता है जो मौजूदा लैब तकनीक में मुमकिन नहीं है। नई स्टडी के सह-लेखक पावेल जंगवर्थ ने इसके लिए दूसरा तरीका निकाल लिया। इलेक्ट्रॉन शेयरिंग के लिए उन्होंने alkali metal का इस्तेमाल किया। कैसे किया एक्सपेरिमेंट ये सोडियम-पोटैशियम जैसे रिऐक्टिव एलिमेंट्स का समूह होता है। हालांकि, यही चुनौती भी रही क्योंकि पानी के संपर्क में आने पर ये भयानक विस्फोटक में तब्दील हो जाते हैं। इसके लिए ऐसा एक्सपेरिमेंट तैयार किया गया जिससे रिऐक्शन धीमा हो जाए और विस्फोट न हो। एक सीरिंज को पोटैशियम और सोडियम से भरा गया जो सामान्य तापमान पर तरल होता है और इसे वैक्यूम चेंबर में रख दिया गया। ...और बन गया सोना इसके बाद सीरिंज से इस मिश्रण की बूंदें निकाली गईं जिनमें कम मात्रा में भाप दी गई। इन बूंदों पर पानी कुछ सेकंड के लिए जमा हो गया। जैसी उम्मीद थी, मिश्रण की बूंदों से इलेक्ट्रॉन पानी में चले गए और कुछ सेकंड के लिए पानी सुनहरा हो गया।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2TKf1Mg
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...