Thursday 22 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान में अफगानिस्‍तान के राजदूत की बेटी के अपहरण को 'फर्जी' जांच में हीलाहवाली कर रही इमरान सरकार भारत के बयान से भड़क गई है। भारत ने अफगान राजदूत की बेटी सिलसिला के अपहरण को खारिज किए जाने को 'बहुत खौफनाक' करार दिया था। भारत के इस बयान के बाद पाकिस्‍तान को तीखी मिर्ची लगी है। पाकिस्‍तान ने गीदड़भभकी दी है कि भारत उसके खिलाफ कीचड़ उछालना बंद करे। भारतीय प्रवक्‍ता ने गुरुवार को यह भी कहा था कि भारत दो देशों के मामलों में आमतौर टिप्‍पणी नहीं करता है लेकिन पाकिस्‍तान के गृहमंत्री ने इस पूरे मामले में भारत का नाम घसीटा है। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि पाकिस्‍तान का पीड़‍िता के बयान को न मानना उसके निचले स्‍तर पर गिर जाने को दर्शाता है। भारत के इस बयान पर पाकिस्‍तान लाल हो गया है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता ने कहा कि भारत का बयान अनावश्‍यक और अवांछित है। 'अफगानिस्‍तान की शांति प्रक्रिया में बाधा डाल रहा भारत' पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जाहिद हफीज ने भारतीय बयान को खारिज किया और कहा कि भारत इस मामले में कोई पक्ष नहीं है। उन्‍होंने कहा कि भारत पाकिस्‍तान को बदनाम करने के लिए दुनियाभर में अभ‍ियान चलाता है। हफीज ने भारत को गीदड़भभकी दी कि वह पाकिस्‍तान के खिलाफ दुष्‍प्रचार करना बंद करे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत अफगानिस्‍तान की शांति प्रक्रिया में बाधा डाल रहा है। इससे पहले पाकिस्‍तान के गृहमंत्री शेख रशीद ने दावा किया था कि अफगान राजदूत की बेटी का अपहरण ही नहीं हुआ। शेख रशीद ने तो यहां तक दावा कर दिया था कि पाकिस्‍तान को बदनाम करने के लिए यह 'अंतरराष्‍ट्रीय रैकेट' है। इसका नेतृत्‍व भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ कर रही है। रशीद ने कहा कि अब तक जितनी जांच हुई है, उससे पता चलता है कि सिलसिला का अपहरण नहीं हुआ था। रशीद ने कहा, 'कोई अपहरण नहीं हुआ। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं कि यह एक अंतरराष्‍ट्रीय रैकेट है और अंतरराष्‍ट्रीय साजिश है जो रॉ का अजेंडा है।' अफगान राजदूत की बेटी का इस्‍लामाबाद के बाजार से अपहरण रशीद ने दावा किया कि भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ ने दुनियाभर में इसे अपहरण का रूप देकर प्रसारित किया। पाकिस्‍तानी गृहमंत्री का यह बयान ऐसे समय पर आया था जब अफगानिस्‍तान ने अपने सभी वरिष्‍ठ राजनयिकों को इस्‍लामाबाद से वापस बुलाने का फैसला किया है। अफगान राजदूत की बेटी सिलसिला का गत शुक्रवार को इस्‍लामाबाद के एक बाजार से अपहरण कर लिया गया था। करीब 5 घंटे तक प्रताड़‍ित करने के बाद सिलसिला को एक सड़क पर फेंक दिया गया था। सिलसिला को काफी चोटें आई हैं और उनकी हड्ड‍ियां टूट गई हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3y6937C
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...