वॉशिंगटन अमेरिका के टेक्सास प्रांत के नेशनल पार्क में हजारों की संख्या में जहर उगलने वाले बिच्छूओं (Whip Scorpions) के आने से वन विभाग ने चेतावनी जारी की है। नेशनल पार्क में घूमने जाने वाले लोगों को कर्मचारियों ने बताया है कि वे ऐसे बिच्छुओं से सावधान रहे और पास न जाएं। ये बिच्छू आमतौर पर रेगिस्तानी इलाकों में ही पाए जाते हैं। लेकिन, कुछ समय से इन्हें घास के मैदान, झाड़ी, देवदार के जंगलों और पहाड़ों में भी देखा गया है। बारिश के कारण जंगलों में आए ये बिच्छू दक्षिण-पश्चिम टेक्सास में बिग बेंड नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि गर्मी में हुई बारिश के कारण ये बिच्छू स्थानीय जंगलों में आ गए हैं। इन बिच्छुओं को vinegaroons के नाम से भी जाना जाता है। ये हवा में एसिड फेंकते हैं, जो अगर इंसानों की त्वचा के संपर्क में आ जाए तो तेज जलन और दर्द पैदा कर सकता है। अब ये बिच्छू इस इलाके में प्रजनन के लिए अपने साथी की तलाश कर रहे हैं। सटीक निशाना लगाकर जहर फेंक सकते हैं नेशनल पार्क के अकाउंट पर प्रकाशित एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ये जीव अपने नुकीले मुंह के जरिए काट सकते हैं। इसके अलावा ये खुद को बचाने के लिए दुश्मन के ऊपर सटीक निशाना लगाकर जहर फेंक सकते है। इनके जहर में 85 फीसदी एसिटिक एसिड होता है। जिससे किसी की जान तो नहीं जाती है, लेकिन आंख या त्वचा पर लगने से जलन और दर्द हो सकता है। नजर कमजोर होने के कारण पहले नहीं करते हमला टेक्सास एग्रीलाइफ एक्सटेंशन सर्विस का कहना है कि ये जीव अक्सर पश्चिमी टेक्सास के खासकर ट्रांस-पेकोस क्षेत्र में पाए जाते हैं। यह बिच्छू रेगिस्तान, घास के मैदान, झाड़ी, देवदार के जंगलों और पहाड़ों में भी आसानी से मिल सकता है। एक्सपर्ट ने बताया कि चूंकि वे बहुत अच्छी तरह से नहीं देख सकते हैं, इसलिए जब तक आप उन्हें परेशान नहीं करते, ये बिच्छू हमला नहीं करते हैं। इन बिच्छूओं से इंसानों को गंभीर खतरा नहीं पार्क के अधिकारियों का कहना है कि इन बिच्छुओं के आसपास होने से कोई गंभीर खतरा नहीं है। इस बिच्छू के सामने आने से घबराना नहीं चाहिए क्योंकि इनका जहर जहरीला नहीं होता है। गर्मी की बारिश, भोजन और प्यार की तलाश इन बिच्छुओं को अपने बिलों से बाहर लेकर जाती है। ये बिच्छू लगभग 3 इंच लंबे और अपेक्षाकृत सौम्य स्वभाव के होते हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3kXpbEF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment