इस्लामाबाद पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कट्टरपंथियों का अत्याचार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए बदनाम सिंध प्रांत के एक हिंदू लड़के को कुछ कट्टरपंथियों ने मारपीट कर जबरन 'अल्लाहू अकबर' बोलने पर मजबूर किया। अब इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तानी विपक्षी पार्टियों के हिंदू नेताओं ने इस वीडियो की आलोचना करते हुए कार्रवाई की मांग की है। सिंध पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार सिंध पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी अब्दुस सलाम दाऊद को थारपारकर जिले से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, आरोपी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसे लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं। तस्वीर में आरोपी सिंध पुलिस के साथ हाथ मिलाने के अंदाज में आराम से खड़ा दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत के अलावा पाकिस्तानी मूल के कनाडाई लेखक तारिक फतेह ने भी ट्वीट किया है। पाकिस्तानी पत्रकार ने बताई पूरी घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं के मानवाधिकारों के बारे में आवाज उठाने वाले पत्रकार मुकेश मेघवार ने इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ धार्मिक कट्टरपंथियों ने हिंदू लड़के को 'अल्लाहू अकबर' का नारा लगाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस हिंदू बच्चे को अपने भगवान को गाली देने के लिए मजबूर किया गया। यूट्यूब पर अपलोड हुआ था यह वीडियो इस वीडियो को शुरुआत में अब्दुल सलाम अबू दाऊद नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 'पाकिस्तान में मुस्लिम द्वारा हिंदू को यातना' शीर्षक के साथ अपलोड किया गया था। लेकिन, बाद में इस वीडियो को चैनल से हटा लिया गया। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस वीडियो को यूट्यूब से चैनल के ओनर ने हटाया या फिर यूट्यूब ने। पाकिस्तानी सांसद ने की सख्त कार्रवाई की मांग इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली के सदस्य केसू मल खील दास ने गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ पागलपन है, अत्यधिक निंदनीय है, किसी को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करना और अपने भगवान के बारे में बुरा कहना स्वीकार्य नहीं है। पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू पाकिस्तानी हैं। मैं आईजी सिंध से अनुरोध करता हूं कि कृपया इसे तुरंत देखें और सख्त कार्रवाई करें। केसू मल नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के टिकट पर एनए 339 लोकसभा से सांसद हैं।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3f3hbxX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment