पेइचिंग पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले में नौ चीनी इंजीनियरों की मौत के बाद से चीन भड़का हुआ है। चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स भी पाकिस्तानी सरकार और सेना के खिलाफ इन दिनों तल्ख बयानबाजी कर रही है। चीन की नाराजगी का अंदाजा इसी बात से ही लगाया जा सकता है कि आज पाकिस्तान के साथ सीपीईसी को लेकर होने वाली एक बड़ी बैठक को अचानक रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं, चीन ने तो इन इंजीनियरों के मौत की तफ्तीश के लिए अपनी जांच टीम भेजने का ऐलान भी किया है। पाकिस्तान में कार्रवाई करेगी चीनी स्पेशल फोर्से? अब ग्लोबल टाइम्स के संपादक हू शीजिन ने ट्वीट कर कहा है कि इस हमले के पीछे कायर आतंकी अब तक सामने नहीं आ पाए हैं। लेकिन वे निश्चित रूप से खोजे जाएंगे और उन्हें खत्म किया जाना चाहिए। अगर पाकिस्तान की क्षमता पर्याप्त नहीं है, तो उसकी सहमति से चीन की मिसाइलों और विशेष बलों को कार्रवाई में लगाया जा सकता है। इस बयान के बाद माना जा रहा है कि पाकिस्तान के ऊपर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर भारी दबाव है। चीनी पीएम ने से की बात ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुए बस विस्फोट की आतंकवादी हमले के रूप में पुष्टि हो गई है। चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग ने इमरान खान के साथ फोन पर हुई बातचीत में पाकिस्तानी अधिकारियों से इस हमले के गुनहगारों को न्याय के सामने पेश करने का अनुरोध किया है। इससे पहले हमले वाले दिन ही तजाकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से इस मामले पर मुलाकात की थी। आम लोगों को आतंकी बता मार सकता है पाकिस्तान पाकिस्तान इस मामले में कार्रवाई के नाम पर आम लोगों को भी मार सकता है। बलूचिस्तान में ऐसे कई आतंकवादी हमलों के बाद पाकिस्तानी सेना आम लोगों को आतंकी बताकर उनकी हत्या कर चुकी है। ऐसी कई घटनाओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं, जिसमें पाकिस्तानी सेना निहत्थे लोगों को गोलियों से छलनी करती नजर आती है। आतंक का नया गढ़ बना खैबर पख्तूनख्वा इमरान खान का गृह प्रदेश खैबर पख्तूनख्वा इन दिनों पाकिस्तान में आतंकियों का बड़ा गढ़ बनता नजर आ रहा है। इस राज्य में हाल के दिनों में पाकिस्तानी सेना के ऊपर कई हमले भी हो चुके हैं। चीनी इंजीनियरों के बस के ऊपर हुए हमले के एक दिन पहले ही आतंकियों ने पाकिस्तानी सेना पर हमला करके एक कैप्टन और एक सिपाही की हत्या कर दी थी। इस राज्य को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का गढ़ बताया जाता है।
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UTGY4l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment