Friday, 16 July 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ताशकंद तालिबान की मदद करने के आरोपों लेकर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने तालिबान को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की जमकर आलोचना की। बड़ी बात यह है कि इस दौरान मंच पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री भी बैठे हुए थे। गनी ने कहा कि पाकिस्तान ने तालिबान को मदद करने के लिए 10 हजार जिहादी अफगानिस्तान में भेजे हैं। पाकिस्तान से 10 हजार जिहादी घुसे राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 'मध्य और दक्षिण एशिया क्षेत्रीय संपर्क: चुनौतियां और अवसर' विषय पर आयोजित सम्मेलन में कहा कि खुफिया एजेंसियों का अनुमान है कि पिछले महीने पाकिस्तान और दूसरे स्थानों से लगभग 10000 से अधिक जिहादी लड़ाके अफगानिस्तान में घुसे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लड़ाकों की घुसपैठ से उनके सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के सहयोग का संकेत मिलता है। आश्वासन के बावजूद पाक नहीं दे रहा साथ उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके जनरलों से बार बार आश्वासन मिला है कि अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा पाकिस्तान के हित में नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे अपनी ताकत का उपयोग तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने के लिए करेंगे। लेकिन,तालिबान का समर्थन करने वाले संगठन खुले तौर पर अफगान लोगों, देश की संपत्ति और क्षमताओं के विनाश का जश्न मना रहे हैं। तालिबान शहरों को भूखा रखने की कोशिश कर रहा राष्ट्रपति गनी ने कहा कि विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों के बीच आम सहमति है कि तालिबान ने आतंकवादी संगठनों के साथ अपने संबंधों को तोड़ने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। तालिबान के हालिया हमलों का जिक्र करते हुए गनी ने कहा कि उनके राजनीतिक कार्यालय ने घोषणा की थी कि वे शहरों और प्रांतीय केंद्रों पर हमला नहीं करेंगे। इसके विपरीत उनके हमले तेज हो रहे हैं और वे सप्लाई रोककर शहरों को भूखा रखने की कोशिश कर रहे हैं। हम तालिबान और उनके समर्थकों का सामना करने को तैयार उन्होंने कहा कि हम तालिबान और उनके समर्थकों का तब तक सामना करने के लिए तैयार हैं, जब तक उन्हें यह एहसास नहीं हो जाता कि राजनीतिक समाधान ही आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता है। उन्होंने यह भी कहा कि हम तालिबान से हालिया युद्ध और विनाशकारी हमले को समाप्त करने के लिए अफगानिस्तान की सरकार के साथ जुड़ने का आह्वान करते हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2UbqZPu
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...