Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट को तबाह करने के लिए आतंकियों की ओर से दागे गए एक के बाद एक 5 रॉकेट को अमेरिका के रक्षा कवच ने तबाह कर दिया। यह वही रक्षा कवच है जिसका अमेरिका इराक से लेकर सीरिया तक इस्‍तेमाल कर रहा है। अमेरिका के इस एयर डिफेंस सिस्‍टम का नाम सी-रैम है। इसी अमेरिकी डिफेंस सिस्‍टम ने आतंकियों के रॉकेट की बारिश को नाकाम कर दिया और अमेरिकी सैनिकों की जान बचाई। अमेरिका के काबुल से निकलने में अब कुछ घंटे ही शेष बचे हैं और एक बार उन्‍हें भीषण हमले का सामना करना पड़ा है। काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट 5 रॉकेट हमले हुए हैं। रॉकेट हमले सोमवार सुबह काबुल के सलीम कारवां इलाके में हुए। विस्फोट के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि गोलीबारी कौन कर रहा था। रॉकेट हमले में किसी के हताहत होने या न होने की पुष्टि नहीं हुई है। अब तक किसी ने भी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उन्होंने तीन धमाकों की आवाज सुनी और फिर आसमान में आग की तरह चमक उठती देखी। धमाकों के बाद लोग दहशत में हैं। अमेरिका के सीरैम सिस्‍टम ने नाकाम किया रॉकेट हमला अमेरिकी न्‍यूज वेबसाइट एबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रॉकेट हमले को अमेरिका के सी-रैम सिस्‍टम ने बर्बाद कर दिया। मिसाइल रोधी इस सिस्‍टम को अमेरिका ने हामिद करजई एयरपोर्ट पर तैनात कर रखा है। रॉकेट हमले के जवाब में अमेरिकी सेना ने सी-रैम से गोले दागे। इस दौरान एयरपोर्ट से उड़ानों का आना-जाना जारी रहा। सी-रैम का पूरा नाम काउंटर रॉकेट, आर्टिलरी एंड मोर्टार है। इस सिस्‍टम को रॉकेट, तोप के गोले और मोर्टार राउंड की हवा में ही पहचान करने या उसे नष्‍ट करने के लिए किया जाता है। इससे वे जमीन पर फटने से पहले ही हवा में नष्‍ट हो जाते हैं। कैसे काम करता है सी-रैम सिस्‍टम यह सी-रैम सिस्‍टम रडार और अत्‍याधुनिक कैमरे की मदद से अपने लक्ष्‍य की पहचान करता है। सी-रैम सिस्‍टम में 20 एमएम का अत्‍यधिक विस्‍फोट वाला गोला इस्‍तेमाल किया जाता है। इस गोले को M163 वुलकान एयर डिफेंस सिस्‍टम के लिए विकसित किया गया था। यह गोला हवा में ही फटकर अपने लक्ष्‍य को नष्‍ट कर देता है। इस तरह से सी-रैम सिस्‍टम विभिन्‍न तरीके के ऐसे कल-पुर्जों से बना है जो सूंघने, चेतावनी, जवाबी कार्रवाई, दुश्‍मन को मार गिराने, नियंत्रण और युद्धक्षेत्र में सैनिकों की रक्षा करने का काम करता है। यह सिस्‍टम खुद ही खतरे को भांप लेता है और उसकी जांच करता है। इसके बाद निगरानी शुरू हो जाती है और फिर हमला करके उसे नष्‍ट कर दिया जाता है। जानें दुश्‍मन को तबाह करना कितना है महंगा अमेरिकी सेना के मुताबिक सी-रैम सिस्‍टम को इस हिसाब से बनाया गया है ताकि ज्‍यादा दूरी और कम खर्च में ही हवा में दुश्‍मन को तबाह किया जा सके। सी-रैम सिस्‍टम एक मिनट में 4500 राउंड फायर कर सकता है ताकि मिसाइल, रॉकेट या तोप के गोले को तबाह किया जा सके। हालांकि यह स‍िस्‍टम इतना भी सस्‍ता नहीं है। एक सी-रैम सिस्‍टम एक से डेढ़ मिलियन डॉलर का आता है। इसकी एक मिसाइल की कीमत 30 से 60 हजार डॉलर है। वहीं कुछ अन्‍य आकलनों में कहा गया है कि एक मिसाइल 40 हजार डॉलर की आती है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ywqU6O
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...