Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद अल-कायदा के एक बार फिर सिर उठाने का खतरा बढ़ गया है। काबुल पर कब्जे के कुछ ही दिनों के बाद इसके संकेत भी आना शुरू हो गए हैं। सोमवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसमें डॉ अमीन-उल-हक के अफगानिस्तान लौटने का दावा किया जा रहा है। अमीन-उल-हक अल-कायदा का प्रमुख सदस्य और कभी ओसामा बिन लादेन का सुरक्षा इंचार्ज था। यह खबर अमेरिका के लिए चिंताजनक है क्योंकि अमेरिका के लिए तालिबान से बड़ा दुश्मन अल-कायदा है। तोरा बोरा हमले में था सुरक्षा इंचार्जट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि अल-कायदा का प्रमुख सदस्य और तोरा बोरा में ओसामा बिन लादेन का सुरक्षा इंचार्ज डॉ अमीन-उल-हक अपने अपने घरेलू प्रांत नांगरहार लौट आया है, जो तालिबान के कब्जे में है। वीडियो के साथ लिखा है, 'डॉ अमीन 80 के दशक में मकतबा अखिदमत में अब्दुल्ला आजम के साथ काम करते हुए ओसामा बिन लादेन के करीब आया था।' डेढ़ मिनट के वीडियो में गाड़ियों के एक काफिले को देखा जा सकता है जिसमें एक सफेद कार के भीतर मुख्य व्यक्ति बैठा है। करीब 20 साल पहले अमेरिकी वायु सेना ने तोरा बोरा परिसर पर 15,000 पाउंड का 'डेज़ी कटर' बम गिराया था, जहां ओसामा बिन लादेन दिसंबर 2001 में छिपा हुआ था। इस भीषण हमले के दौरान अमीन-उल-हक ने ही लादेन की जान बचाई थी। अल कायदा के पास सिर उठाने का मौका अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और तालिबान के उभरने पर ट्रंप प्रशासन में आतंकवाद रोधी महकमे में वरिष्ठ निदेशक रहे क्रिस कोस्टा ने कहा था, 'मेरे ख्याल में अल-कायदा के पास मौका है और वह उस अवसर का फायदा उठाएंगे।' उन्होंने कहा, 'अफगानिस्तान में जो हुआ वह हर जगह के जिहादियों को प्रेरित करने वाला घटनाक्रम है।' गौरतलब है कि अफगानिस्तान में चली 20 साल लंबी जंग में अल-कायदा काफी हद तक खत्म हो गया है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि समूह के पास अमेरिका पर 2001 जैसा हमला फिर से करने की क्षमता है या नहीं। यूएन की रिपोर्ट में दी गई थी चेतावनीहालांकि अमेरिका ने 20 साल में निगरानी बढ़ाई है और अन्य सुरक्षात्मक उपाय किए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की जून की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि समूह के वरिष्ठ नेतृत्व अब भी अफगानिस्तान में है और उसके साथ सैकड़ों सशस्त्र कारिंदे हैं। अमेरिकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने माना कि अल कायदा अफगानिस्तान में मौजूद है, लेकिन उसकी तादाद का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि देश में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने की क्षमता घटी है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jpv4ZU
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...