Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

वॉशिंगटन अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्‍टा वेरिएंट का कहर बढ़ता ही जा रहा है और भारत की तरह से ही यहां पर भी कई अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की भारी कमी होती जा रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के दक्षिणी हिस्‍से में अस्‍पतालों की हालत बेहद खराब है। इस क्षेत्र में आ रहे ज्‍यादातर कोरोना के मामले उन लोगों के हैं जिन्‍होंने वैक्‍सीन नहीं लगवाई है। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक लाखों अमेरिकी आ चुके हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेर‍िका के दक्षिणी राज्‍यों फ्लोरिडा, साउथ कैरोलीना, टेक्‍सास आदि में ऑक्‍सीजन की भारी कमी हो गई है। आलम यह है कि अस्‍पतालों को अपने रिजर्व से ऑक्‍सीजन का इस्‍तेमाल करना पड़ रहा है या उनकी सप्‍लाइ खत्‍म होती जा रही है। खबर में कहा गया है कि इन राज्‍यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से ऑक्‍सीजन की डिमांड बहुत ज्‍यादा हो गई है। डेल्‍टा वेरिएंट की वजह से लोगों के फेफड़े खराब हो रहे उधर, कम सप्‍लाइ की वजह से अस्‍पताल मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। आमतौर पर ऑक्‍सीजन की सप्‍लाइ टैंक के 90 फीसदी आने पर कर दी जाती थी लेकिन अब 30 से 40 तक आने पर टैंक को भरा जा रहा है। डॉक्‍टरों का कहना है क‍ि डेल्‍टा वेरिएंट की वजह से लोगों के फेफड़े खराब हो रहे हैं जिससे कई मरीजों की मौत हो रही है। उन्‍होंने बताया कि मरने वालों की दर बहुत ज्‍यादा है। इस बीच दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 21.63 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 45 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं अभी तक 5.19 अरब से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए। वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमश: 216,356,046, 4,500,291 और 5,191,545,258 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 38,796,236 और 637,525 के साथ अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 32,695,030 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,741,815), फ्रांस (6,827,146), रूस (6,785,465), यूके (6,762,904), तुर्की (6,329,519), अर्जेंटीना (5,173,531), कोलंबिया (4,905,258), ईरान (4,926,964 , स्पेन (4,831,809), इटली (4,530,246), इंडोनेशिया (4,073,831), जर्मनी (3,940,212) और मैक्सिको (3,328,863) हैं। कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 579,308 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। जिन देशों में मरने वालों की संख्या 100,000 के पार चली गई हैं उनमें भारत (437,830), मैक्सिको (257,906), पेरू (198,115), रूस (178,457), यूके (132,760), इंडोनेशिया (131,923), इटली (129,093), कोलंबिया (124,811) फ्रांस (114,506), अर्जेंटीना (111,383) और ईरान (106,482) शामिल हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jqR0nn
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...