Friday 27 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल काबुल हवाई अड्डे पर एक दिन पहले हुए दो आत्मघाती हमले के बाद आज गोलियां चलने की खबर है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, काबुल एयरपोर्ट के पूर्वी गेट के पास यह फायरिंग की गई है। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस फायरिंग के पीछे किसका हाथ है। रिपोर्ट में यह भी बताया जा रहा है कि हमले के बाद भी एयरपोर्ट के बाहर अब भी हजारों अफगानों की भीड़ मौजूद है। कल हुए आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा मरे गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में 13 अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ने ली है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने एक और अलर्ट जारी किया है कि आईएसआईएस के आतंकी कई अन्य हमले करने के भी फिराक में हैं। काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा कड़ी हमले के बाद से तालिबान ने भी काबुल एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। तालिबान के सैकड़ों हथियारबंद लड़ाके पूरे एरिया में गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी सैनिक भी पहले से ज्यादा चौकन्ने हैं और लोगों पर नजर रखे हुए हैं। उधर, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, स्पेन, जापान सहित कई देश अफगानिस्तान से अपने सहयोगियों को निकालने के अंतिम चरण में हैं। एयरपोर्ट के अंदर 5000 लोग फंसे अमेरिका ने गुरुवार को बताया कि उसने 14 अगस्त के बाद अफगानिस्तान से करीब 1 लाख लोगों को बाहर निकाला है। इसके बावजूद काबुल में अभी 1000 अमेरिकी नागरिक और 10 हजार अफगान लोग अपने निकाले जाने का इंतजार कर रहे हैं। निकासी की देखरेख कर रहे अमेरिकी मध्य कमान के प्रमुख जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने गुरुवार को कहा कि लगभग 5,000 लोग हवाई अड्डे के अंदर फ्लाइट्स का इंतजार कर रहे हैं। तालिबान बोला- अमेरिकी सेना कर रही थी सुरक्षा काबुल हवाई अड्डे के बाहर हुए दो आत्मघाती हमलों को लेकर तालिबान भड़का हुआ है। तालिबान ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह धमाका उस इलाके में हुआ जो अमेरिकी सेनाओं के नियंत्रण में है। तालिबान ने पूरे इलाके की सुरक्षा को बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2Y2MvaB
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...