Wednesday, 25 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान में आज तालिबान की वजह से चारों तरफ अराजकता, चरमपंथ और हिंसा फैली हुई है। आतंकी संगठन को समर्थन देने वाले देशों में सबसे ऊपर पाकिस्तान का नाम आता है। क्या आप जानते हैं कि अफगानिस्तान की बर्बादी कारण बने 'तालिबान का जनक' कौन था? यह कोई अफगानी नहीं बल्कि पाकिस्तानी नागरिक था और देश की सरकार में यह प्रमुख पदों पर था। पूर्व भारतीय सेना प्रमुख वेद मलिक ने खुलासा किया है दरअसल पूर्व था। तालिबान, आईएसआई, पाकिस्तान का कनेक्शनवेद मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि क्या आप जानते हैं कि तालिबान को किसने पैदा किया? यह बेनजीर भुट्टो सरकार में गृहमंत्री मेजर जनरल नसीरुल्लाह बाबर था। 1974 में बाबर को आईएसआई के साथ मिलकर ताजिक विद्रोहियों को ट्रेनिंग देने और उन्हें फंड करने का काम दिया गया, जिसमें अहमद शाह मसूद भी शामिल था। बाद में बाबर ने तालिबान की स्थापना की और आतंकियों को प्यार से 'मेरे लड़के' कहकर बुलाया। अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि तालिबान, आईएसआई और पाकिस्तान के कनेक्शन पर कोई शक नहीं है। सेना से लिया वॉलंटरी रिटायरमेंटमेजर-जनरल नसीरुल्लाह खान बाबर पाकिस्तान का पूर्व गृहमंत्री था। वह पाकिस्तानी सेना से 2-स्टार जनरल ऑफिसर के रूप में रिटायर हुआ था। सेना से रिटायर होने के बाद बाबर ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। 1975 में बाबर ने सेना से वॉलंटरी रिटायरमेंट ले लिया और NWFP का गवर्नर बन गया जिसे अब खैबर पख्तूनख्वा के नाम से जाना जाता है। जुल्फीकार अली भुट्टो की सरकार बर्खास्त होने के बाद बाबर 1977 में पीपीपी में शामिल हो गया। तालिबान की शुरुआतसोवियत काल के बाद जो गृहयुद्ध छिड़ा, 1990s के उन शुरुआती सालों में तालिबान मजबूत हुआ। शुरुआत में लोग उन्‍हें बाकी मुजाहिदीनों के मुकाबले इसलिए ज्‍यादा पसंद करते थे क्‍योंकि तालिबान का वादा था कि भ्रष्‍टाचार और अराजकता खत्‍म कर देंगे। मगर तालिबान के हिंसक रवैये और इस्‍लामिक कानून वाली क्रूर सजाओं ने जनता में आतंक फैला दिया। संगीत, टीवी और सिनेमा पर रोक लगा दी गई। मर्दों को दाढ़ी रखना जरूरी हो गया था, महिलाएं बिना सिर से पैर तक खुद को ढके बाहर नहीं निकल सकती थीं। तालिबान ने 1995 में हेरात और 1996 में काबुल पर कब्‍जा कर लिया था। 1998 आते-आते लगभग पूरे अफगानिस्‍तान पर तालिबान की हुकूमत हो चुकी थी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3jfPODj
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...