Wednesday, 25 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

मॉस्को रूस में इंटरनेशनल आर्मी गेम्स 2021 की शुरुआत हो चुकी है। 40 देशों के लगभग 5000 सैनिक 34 तरह के अलग-अलग खेलों में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कॉम्बैट ओलंपिक्स कहे जाने वाले इस इवेंट का उद्घाटन किया था। इस दौरान दर्जनों टैंक की भीड़ में एक टैंक के ऊपर बैले डांस करते दो कलाकारों का वीडियो वायरल हो रहा है। टैंक पर चढ़कर किया बैले डांस टैंक के ऊपर मुश्किल से 3 से 4 फीट की जगह में इस जोड़े ने स्वान लेक डांस का बेहतरीन नमूना पेश किया। बड़ी बात यह थी कि महिला बैले डांसर के साथ नृत्य करने वाला पुरुष साथी बेलारूस की आर्मी का एक टैंक चालक था। उसने बेहद ही शानदार तरीके से बैले डांस में ट्रेंड महिला डांसस का साथ दिया। इस टैंक के ऊपर बेलारूस का झंडा भी लगा हुआ था। जब यह जोड़ा अपने डांस में मशगूल होता है तो उनके आसपास दर्जनों टैंक आते-जाते भी दिखाई दे रहे हैं। आर्मी गेम्स का सातवां आयोजन सातवां वार्षिक ArMI-2021 सैन्य-तकनीकी खेल में कई तरह के नए सशस्त्र वाहनों, हथियार प्रणालियों और विमानों को प्रदर्शित किया जा रहा है। इसमें होने वाले इवेंट में दुनियाभर के 40 देशों की 277 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मॉस्को के बाहर एक सैन्य-थीम वाले पार्क पैट्रियट पार्क में इस एक्सपो का आयोजन किया गया है। इसे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े हथियार निर्यातक देश रूस के लिए बड़ा आयोजन माना जाता है। भारत के भी 101 सैनिकों का दल शामिल इस सैन्य खेल में भारतीय सेना के 101 सैनिकों का दल भी शामिल है। 22 अगस्त से 4 सितंबर तक चलने वाले गेम में भारतीय दल आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतियोगिता (एएसएमसी), एल्ब्रस रिंग, पोलर स्टार, स्नाइपर फ्रंटियर और में भाग लेगा। भारतीय दल के जवान उच्च ऊंचाई वाले इलाके में विभिन्न अभ्यासों का प्रदर्शन करने वाले सुरक्षित मार्ग के खेल, बर्फ में संचालन, स्नाइपर कार्रवाई, विभिन्न प्रतियोगिताओं में बाधा वाले इलाके में इंजीनियरिंग कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3DeKPuL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...