Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार कंधार के गवर्नर हाउस में एक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर की लैंडिंग हुई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब शेयर भी किया जा रहा है। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि इस हेलिकॉप्टर को कौन उड़ा रहा है? क्या तालिबान लड़ाके इतने ट्रेंड हैं कि वे अमेरिका के इस सबसे प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर को ऑपरेट कर पाएं। इससे पहले भी कई वीडियो और तस्वीरों में तालिबान लड़ाके अफगान सेना के हेलिकॉप्टर्स और जहाजों के साथ नजर आ चुके हैं। कंधार के गवर्नर के घर तालिबान के लड़ाके कंधार के गवर्नर हाउस पर अभी तालिबान का कब्जा है। ऐसे में इस बात की बेहद कम संभावना है कि अमेरिकी सैनिक इस हेलिकॉप्टर को ऑपरेट कर रहे हों। अगर नीचे तालिबान है तो अमेरिका के अपने हेलिकॉप्टर उतारने का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसे में अगर तालिबान का कोई लड़ाका अत्याधुनिक तकनीक से लैस हेलिकॉप्टर को उड़ा रहा है तो यह पूरी दुनिया के लिए चिंता की बात है। अमेरिका ने अफगान सेना को दिए थे ये हेलिकॉप्टर अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के दौरान अफगान सेना को अरबों डॉलर के हथियार दिए थे। इसमें हवाई जहाज, इंबरर इएमबी 314 सुपर टुकानों लाइट एयरक्राफ्ट, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, एमडी-530एफ हेलिकॉप्टर, सेसना 208 जहाज, बेल यूएच-1 हेलिकॉप्टर शामिल थे। ये सब अब तालिबान के कब्जे में हैं। हालांकि, एक्सपर्ट की राय है कि तालिबान के पास इन्हें उड़ाने की काबिलियत नहीं है। अमेरिकी अधिकारी क्या बोल रहे? अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि तालिबान ने भले ही इन हेलिकॉप्टर और जहाजों पर कब्जा कर लिया है। लेकिन, बिना मेंटीनेंस के इन्हें उड़ाया नहीं जा सकता है। अफगान वायु सेना के ये हेलिकॉप्टर और हवाई जहाज मेंटिनेंस के बिना जमीन पर केवल शो पीस ही बनकर रह जाएंगे। लेकिन, ताजा वीडियो ने दुनिया की चिंता बढ़ा दी है। तालिबान के पास बिलियन डॉलर के अमेरिकी हथियार अमेरिकी अधिकारियों का दावा है कि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद करीब 28 बिलियन डॉलर के हथियारों को जब्त किया है। ये हथियार अमेरिका ने 2002 और 2017 के बीच अफगान बलों को दिया था। एक अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि जो हथियार नष्ट नहीं हुए हैं वे अब तालिबान के कब्जे में हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/2YbjGJ6
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...