Monday 30 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल अफगानिस्तान में करीब 20 साल तक जंग लड़ने के बाद अमेरिकी सैनिक अपने मुल्क लौट चुके हैं। सोमवार को अमेरिका की आखिरी फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद तालिबान ने धुआंधार गोलीबारी कर 'आजादी' का जश्न मनाया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तालिबानी लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट पर कब्जा कर लिया है और अफगान राजधानी के आसमान में आतिशबाजी जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा है। 19 साल 8 महीने बाद निकला अमेरिकापेंटागन न्यूज ब्रीफिंग के दौरान सोमवार को यूएस सेंट्रल कमांड के प्रमुख मरीन जनरल Frank McKenzie ने आखिरी अमेरिकी विमान के काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद सैनिकों के वापसी अभियान के पूरे होने की घोषणा की। फ्लाइट के निकलने के एक घंटे बाद एयरपोर्ट पर तालिबान का जश्न शुरू हुआ। लड़ाकों ने हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग की, एयरपोर्ट पर तालिबानी झंडा फहराया और जीत के नारे लगाए। शीर्ष तालिबानी नेता अनस हक्कानी ने पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका ने आधिकारिक रूप से 19 साल 8 महीने के बाद अफगानिस्तान छोड़ दिया है। सैनिकों की वापसी को बताया 'ऐतिहासिक क्षण'एक दूसरे वीडियो में तालिबानी लड़ाकों को काबुल एयरपोर्ट के एक हैंगर के भीतर टहलतते और चिनूक हेलीकॉप्टर की जांच करते देखा जा सकता है। तालिबान ने अमेरिकी सैनिकों की वापसी को 'ऐतिहासिक क्षण' बताया और कहा कि अफगानिस्तान अब पूरी तरह से 'आजाद' हो चुका है। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि हम उन सभी को नहीं निकाल पाए जिन्हें निकालना चाहते थे। अगर हम 10 दिन और भी रुक जाते तो भी उन सभी को नहीं निकाल पाते। लोग फिर भी निराश होते। उन्होंने इसे एक 'कठिन स्थिति' बताया। डेडलाइन से पहले ही पूरा ऑपरेशनअफगानिस्तान में तालिबान की डेडलाइन से पहले ही अमेरिका ने अपनी सैन्य उपस्थिति समाप्त कर दी है। अफगानिस्तान से अमेरिका के आखिरी विमान C-17 ने 30 अगस्त को दोपहर 3.29 बजे काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट से उड़ान भरी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अफगानिस्तान से अपने कमांडरों की खतरनाक वापसी के लिए धन्यवाद किया। इसी के साथ अमेरिकी ने अफगानिस्तान में अपनी राजनयिक उपस्थिति को भी खत्म कर दिया है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3BpkAQl
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...