Saturday 28 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

ज्यूरिक हवा में उड़ना शायद ज्यादातर इंसानों की दिली ख्वाहिश होगी लेकिन मुश्किल के वक्त में यह अडवेंचर कम, जान बचाने की कोशिश ज्यादा हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ की गायों के साथ जिन्हें अल्पाइन घास के मैदानों से एयरलिफ्ट किया गया तो देखने वाले देखते रह गए। इनका वीडियो सामने आया तो कुछ लोगों ने इन गायों को लकी बता डाला तो कुछ को उनकी हालत पर तरस आ गया। एयरलिफ्ट की गईं गायें दरअसल, क्लाउसेन पास क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में कुछ गायों को मैदान तक उतारा जाना था। इनमें से 10 गायों को हेलिकॉप्टर के नीचे हार्नेस केबल लगाकर लटकाया गया और फिर आसमान में उड़ती हुईं ये गायें नीचे आ पहुंचीं। नीचे पहुंचने के बाद पहले से इंतजार कर रहे किसान गायों को ट्रेलर्स पर लादकर आगे लेकर गए। हालांकि, पहाड़ी से नीचे सिर्फ कुछ गायें ही इस तरह लाई गई थीं और बाकी सब धीरे-धीरे अपने आप उतर आईं। कुछ थीं घायल एक किसान जोनस आर्नल्ड ने बताया कि पहाड़ी पर हर कोने में गाड़ी से नहीं पहुंचा जा सकता इसलिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा कुछ गायें घायल भी थीं और वे चलकर नीचे नहीं आ सकती थीं। उन्होंने कहा कि गायों से तो यह नहीं पूछा जा सकता कि उन्हें कैसा लगा लेकिन यह एक छोटी और शांत फ्लाइट थी। नीचे पहुंचने के बाद सभी गायों में कोई अंतर नहीं देखा गया। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पहाड़ी से नीचे करीब 1000 गायें उतारी गई थीं जबकि इनमें से सिर्फ एक प्रतिशत गायों को नीचे उतरने में मदद पहुंचाई गई थी। बाकी सभी गायें जो चल पा रही थीं, अपने आप ही नीचे उतरीं। इन्हें Urner Boden ले जाया जा रहा था जहां ये सालाना गायों की परेड में हिस्सा लेंगी।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3sTkvS9
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...