काबुल काबुल एयरपोर्ट पर एक और आतंकी हमले की आशंका जताई गई है। अमेरिकी दूतावास ने सभी अमेरिकी नागरिकों को तुरंत इस क्षेत्र को छोड़ने का आग्रह किया है। एक बयान में दूतावास ने कहा, 'एक संभावित खतरे के चलते काबुल स्थित हामिद करजई हवाई अड्डे के आसापास के सभी अमेरिकी नागरिक, एयरपोर्ट सर्कल गेट, न्यू मिनिस्ट्री ऑफ इंटीरियर और पंजशीर पेट्रोल स्टेशन के पास वाले गेट को तुरंत खाली कर दें।' हर वक्त चौकन्ने रहने की सलाहदूतावास ने क्षेत्र में मौजूद लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों को हर समय, खासतौर पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है। लोगों से कर्फ्य के नियमों सहित स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। रक्षा अधिकारियों ने Politico से बात करते हुए कहा कि 'आत्मघाती हमले' की धमकी के बाद यह अलर्ट जारी किया गया है। बाइडन ने दी हमले की चेतावनीइससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को कहा था कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर एयरपोर्ट पर फिर आतंकी हमला होगा। उधर हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने एयरपोर्ट के गेट्स के पास से अपने सैनिक हटा लिए हैं। अब इन गेट्स की सुरक्षा की जिमम्मेदारी तालिबान के हाथों में दे दी गई है। बाइडेन ने कहा कि काबुल में हुए हमले के जिम्मेदारी लोगों पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। जारी रहेगी आईएसआईएस-के के खिलाफ कार्रवाईअमेरिकी राष्ट्रपति ने काबुल में एक और आतंकी हमले को लेकर आगाह करते हुए कहा, 'वहां की स्थिति बेहद खतरनाक है और आतंकी हमले का खतरा बहुत ज्यादा है। मेरे कमांडर्स ने मझे बताया है कि अगले 24 से 36 घंटे के भीतर वहां एक और आतंकी हमला हो सकता है।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ बैठक की है। इसमें अफगानिस्तान में आईएसआईएस-के पर हवाई हमलों को लेकर चर्चा हुई। मैंने उनसे कहा है कि काबुल में हमारे सैनिकों और निर्दोषों की जान लेने वाले आतंकी संगठन पर कार्रवाई जारी रखेंगे।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3gHTe02
via IFTTT
No comments:
Post a Comment