Saturday 28 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

लंदन क्या आपने अंतरिक्ष में रंगों को बदलते देखा है? अगर नहीं तो फ्रांस के ऐस्ट्रोनॉट थॉमा पेस्के का बनाया टाइम-लैप्स वीडियो देख लीजिए। धरती का चक्कर काट रहे इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन से थॉमा ने Southern Lights या Aurora Australis की झलक अपने कैमरे में कैद की है जिसे देखकर लोग सांसें थामने को मजबूर हो गए हों। शेयर किया टाइमलैप्स वीडियो यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि Southern Lights का मौसम अब खत्म हो रहा है और इस मौसम के खत्म होने से पहले थॉमा ने ढेर सारी तस्वीरें लेकर रख ली हैं। उन्होंने इसकी खूबसूरत नजारे का टाइमलैप्स वीडियो भी बनाया है और अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर शेयर किया है। 'कितना सुंदर है' इसमें धरती के ऊपर वायुमंडल अपने रंग बदलता दिख रहा है। थॉमा ने लिखा है कि यहां नजर रखी जा रही है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणपश्चिम और अंटार्कटिका के बीच में अब ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि मेरे पास अभी शेयर करने को काफी कुछ है। उन्होंने लिखा है, 'यह देखने में कितना सुंदर लगता है जब धरती से रोशनी टकराती है जब सोलर ऐरे (Solar array) दिखने लगते हैं।' 'जादू से कम नहीं' सूरज पर होने वाले विस्फोट से निकले पार्टिकल्स जब धरती की मैग्नेटिक फील्ड और ऊपरी वायुमंडल से टकराते हैं, जो उनसे कई रंगों की रोशनी निकलती हैं। Northern Lights या Aurora borealis और Southern Lights या Aurora australis आसमान में किसी लेजर लाइट शो जैसी लगती हैं। धरती के दक्षिण और उत्तर ध्रुवों से कई बार ऐसा नजारा देखने को मिलता है जो प्रकृति के जादू से कम नहीं लगता।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3mIBju8
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...