काबुल पाकिस्तान के हजारों आतंकियों और सेना की मदद से अफगानिस्तान में सत्ता में आए तालिबान ने खुलकर पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को कबूल किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बुधवार को कहा कि हम पाकिस्तान को अपने दूसरे घर की तरह से मानते हैं। साथ ही यह भी कहा कि हम ऐसी किसी गतिविधि को अनुमति नहीं देंगे जो पाकिस्तान के हितों के खिलाफ है। जबीउल्लाह ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से कहा कि हमारे काबुल में घुसने के 12 दिन हो गए हैं और हमने सभी इलाकों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इन जगहों पर शांति था स्थिरता आ रही है।' तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में सभी महिलाओं को इस्लाम पर आधारित अधिकार दिए जाएंगे। इसमें नौकरी और शिक्षा शामिल है। जबीउल्लाह ने कहा कि सरकार बनने के बाद टैक्स कलेक्शन बढ़ाने पर काम किया जाएगा। 'कश्मीर पर सकारात्मक रुख अपनाए भारत' सरकार बनाने पर जबीउल्लाह ने कहा, 'हम अफगानिस्तान में ऐसी सरकार चाहते हैं जो मजबूत हो और इस्लाम पर आधारित हो। इसमें सभी अफगान शामिल हों। हम इस पर काम कर रहे हैं और तब तक इंतजार कर रहे हैं जब तक कि हम एक मजबूत और स्थायी सरकार बनाने में सफल हो जाएं।' पाकिस्तान के आतंकी संगठन टीटीपी को लेकर तालिबान ने कहा कि हम अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी तीसरे देश के खिलाफ नहीं करने देंगे। भारत और पाकिस्तान विवाद पर मुजाहिद ने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ बैठकर सभी विवादित मुद्दों का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली को भी कश्मीर पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए। मुजाहिद ने भारत को इलाके का एक अहम मुल्क करार देते हुए अच्छे रिश्ते बनाने की इच्छा जताई है। तालिबान प्रवक्ता ने कहा, 'हम सभी देशों के साथ अच्छे रिश्ते बनाना चाहते हैं। इसमें भारत भी शामिल है जो इस इलाके का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमारी इच्छा है कि भारत अफगान जनता की राय के मुताबिक अपनी नीतियां बनाए। हम अपनी सरजमीं को किसी मुल्क के खिलाफ इस्तेमाल नहीं करने देंगे। भारत और पाकिस्तान को चाहिए वे अपने द्विपक्षीय मामले सुलझाएं।'
from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3BrZ4uD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment