Sunday, 1 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

इस्तांबुल के बोड्रम के पास के जंगल में आग लगने की आशंका के मद्देनजर एजियन सी रिजॉर्ट के कुछ होटलों को खाली कराने के निर्देश दिए गए ,जिसे सुनकर वहां ठहरे घबराए सैलिनियों को समुद्र तट पर नौका के इंतजार में देखा गया। तुर्की की मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई। तटरक्षक इकाई ने अभियान का नेतृत्व किया और अधिकारियों ने निजी नौकाओं को जंगल की आग के कारण सैलानियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सहयोग करने को कहा। एक वीडियो में समुद्र तट से सटे पर्वतीय क्षेत्र में धुएं के गुबार और आग की लपटें दिख रही हैं। तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि शनिवार को दो वन्यकर्मियों की मौत के बाद भूमध्यसागर से सटे शहर में जंगल की आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। बुधवार से जंगल में आग फैलने लगी और आग की चपेट में कुछ बस्तियां, पर्यटन केंद्र और गांव भी आग गए। लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है। रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक ने बताया कि बोड्रम से कम से कम 100 रूसी सैलानियों को सुरक्षित निकालकर नए होटलों में पहुंचाया गया। कृषि और वानिकी मंत्री बेकिर पाकदेमिरली ने शनिवार को बताया कि तेज हवाओं और भीषण गर्मी के बीच 101 जगहों पर लगी आग में से 91 पर काबू पा लिया गया है। पांच प्रांतों में आग से प्रभावित इलाकों को आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से कुछ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। एर्दोआन ने 'मानवगत' शहर में घोषणा की कि तुर्की की सरकार आग से प्रभावित लोगों के रहने का खर्च वहन करेगी और उनके घरों का पुनर्निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए कर, सामाजिक सुरक्षा और ऋण भुगतान स्थगित कर दिया जाएगा और छोटे व्यवसायों को शून्य ब्याज के साथ ऋण की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा, 'आग से अपनी जान गंवा चुके लोगों के लिए हम ईश्वर से दया की कामना के अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन आग से जो कुछ भी जलकर खत्म हो चुका है उसका पुनर्निर्माण कर सकते हैं।' एर्दोआन ने कहा कि यूक्रेन, रूस, अजरबैजान और ईरान के विमानों सहित आग पर काबू पाने में जुटे विमानों की संख्या छह से बढ़ाकर 13 हो गई है और तुर्की के हजारों कर्मियों के साथ अनेक हेलीकॉप्टर और ड्रोन आग बुझाने के प्रयासों में सहायता कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्तिन कोका ने बताया कि मानवगत में आग से प्रभावित 400 लोगों को अस्पतालों से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि 10 अन्य अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। मारमारिस में 159 लोगों का इलाज किया गया और आग में झुलसे एक व्यक्ति का अब भी इलाज चल रहा है। दक्षिणी हाते प्रांत में आग आबादी वाले क्षेत्रों में फैलने लगी लेकिन बाद में आग को काबू में कर लिया गया। तुर्की के भूमध्यसागरीय और एजियन क्षेत्रों में गर्मी के महीनों के दौरान जंगल की आग की घटनाएं आम हैं।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3ihktzL
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...