Thursday, 26 August 2021

https://ift.tt/36CAGd7

काबुल तालिबान ने काबुल में अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति को नजरबंद कर दिया है। ऐसी रिपोर्ट है कि अफगानिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुलह परिषद के अध्यक्ष को भी उनके घर में कैद कर दिया गया है। तालिबान ने इन दोनों वरिष्ठ अफगान नेताओं की सुरक्षा को भी हटा दिया है। ये दोनों नेता तालिबान के साथ सरकार बनाने की बातचीत में भी शामिल थे। दोनों नेता अब तालिबान के रहमों-करम पर सीएनएन के हवाले से रूसी न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने बताया है कि तालिबान ने इन दोनों नेताओं की कारों को भी जब्त कर लिया है। ऐसे में हामिद करजई और ब्दुल्ला अब्दुल्ला इस समय पूरी तरह से तालिबान की दया पर आश्रित हैं। सीएनएन के मुताबिक तालिबान ने बुधवार को अब्दुल्ला अब्दुल्ला के घर की तलाशी ली थी। तालिबान की सरकार बनाने वाली कमेटी में शामिल हैं दोनों नेता इस सप्ताह की शुरुआत में ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर शासन करने वाली अपनी 12 सदस्यीय परिषद में करजई, अब्दुल्ला और तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर को शामिल किया था। तालिबान 15 अगस्त को राजधानी काबुल के साथ-साथ देश के लगभग सभी अन्य प्रांतों पर नियंत्रण करने के बाद एक नई सरकार बनाने की प्रक्रिया में है। तालिबान ने क्यों किया नजरबंद? अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि तालिबान ने इन दोनों वरिष्ठ नेताओं को क्यों नजरबंद किया है। इन दोनों नेताओं की तालिबान के साथ काफी समय से नजदीकी थी। तब तालिबान ने काबुल पर कब्जा जमाया था, तब भी इन दोनों नेताओं ने ही उनके साथ सुलह की बातचीत की थी। ऐसे में हामिद करजई और अब्दुल्ला अब्दुल्ला की नजरबंदी पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। अफगान सरकार में तालिबान के तीन बड़े चेहरे नेतृत्व परिषद में तीन सबसे शक्तिशाली व्यक्ति तालिबान के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर, दूसरा तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब और तीसरा हक्कानी नेटवर्क का सबसे वरिष्ठ सदस्य खलील हक्कानी होगा। ये तीनों ही अफगानिस्तान की सरकार का सबसे बड़ा चेहरा होंगे। अगर इन तीनों में से किसी एक या दो को सरकार में शामिल नहीं भी किया जाता है तब भी ये पर्दे के पीछे रहकर सरकार को चलाने का काम करेंगे। खतरनाक हैं मुल्ला याकूब और खलील हक्कानी मुल्ला याकूब तालिबान का सैन्य कमांडर और रणनीतिकार है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान के हमलों की अगुवाई उसी ने की थी। खलील हक्कानी भी काफी दुर्दांत आतंकवादी है। पिछले 20 साल में उसने पूरे अफगानिस्तान में कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है। इस आतंकी को संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने ब्लैकलिस्ट किया हुआ है।


from World News in Hindi, दुनिया न्यूज़, International News Headlines in Hindi, दुनिया समाचार, दुनिया खबरें, विश्व समाचार | Navbharat Times https://ift.tt/3zlwpqk
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

https://ift.tt/36CAGd7

रियाद सऊदी अरब के नेतृत्‍व में गठबंधन सेना ने यमन की राजधानी सना में हूती विद्रोहियों के एक शिविर को हवाई हमला करके तबाह कर दिया है। सऊदी...